Connect with us

चारधाम यात्रा के लिए फर्जी रजिस्ट्रेशन बनाने वाले 6 एजेंटों पर मुकदमा दर्ज, यात्रियों से ठगे हजारों रुपए

उत्तराखंड

चारधाम यात्रा के लिए फर्जी रजिस्ट्रेशन बनाने वाले 6 एजेंटों पर मुकदमा दर्ज, यात्रियों से ठगे हजारों रुपए

ऋषिकेश क्षेत्र में बनाएं गए अस्थाई चेकिंग सेंटर के माध्यम से चार धाम यात्रा में आने वाले प्रत्येक यात्री के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चेक करने हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में आज दिनाँक 24/05/2024 को चेकिंग के दौरान अलग-अलग राज्यों से आए कई यात्रियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फर्जी पाए गए, जिनके संबंध में ऋषिकेश कोतवाली में 06 अलग-अलग ट्रैवल एजेंसी/ ट्रैवल एजेंट के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किए गए।

  1. राजस्थान से आये 36 सदस्यीय यात्री दल का रजिस्ट्रेशन निकला फर्जी, हरिद्वार के लोकल एजेंट के माध्यम से कराया था रजिस्ट्रेशन, वादी भैरू लाल मेहता पुत्र चम्पालाल, निवासी: कुराड तह0 कनवास कोटा ग्रामीण राजस्थान की तहरीर पर लोकल ट्रैवल एजेंट के विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा।
  2. छत्तीसगढ से चार धाम यात्रा पर आए 60 लोगों के दल का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन निकला फर्जी, ट्रैवल एक्सपीटीशन दिल्ली के माध्यम से कराया था रजिस्ट्रेशन, वादी संदीप कुमार जैन पुत्र एस0सी0 जैन निवासी गोल मार्केट सैक्टर 8 भिलाई सुपेलादुर्ग छत्तीसगढ की तहरीर पर ट्रैवल एक्सपीटीशन के विरुद्ध दर्ज हुआ अभियोग।
  3.  नेपाल से आए 06 सदस्यीय यात्री दल का रजिस्ट्रेशन निकला फर्जी, हरिद्वार के लोकल ट्रैवल एजेंट से कराया था रजिस्ट्रेशन, वादी ललित कुमार तिवारी पुत्र संजय तिवारी निवासी सर्लाही नेपाल की तहरीर पर संबंधित ट्रैवल एजेंट के विरुद्ध दर्ज हुआ अभियोग।
  4. राजस्थान से 22 यात्रियों का रजिस्ट्रेशन निकला फर्जी, हरिद्वार के हॉलीडे टूर टैªवल्स से कराया था रजिस्टेªशन, वादी राकेश शेरा पुत्र ललित कुमार निवासी गांधी कालोनी सदर जैसलमेर राजस्थान की तहरीर पर हरिद्वार के हॉलीडे टूर ट्रेवल्स के विरुद्ध दर्ज हुआ अभियोग।
  5. ओडीसा से आए 13 सदस्यीय यात्री दल का रजिस्ट्रेशन निकला फर्जी, हरिद्वार के लोकल ट्रैवल एजेंट से कराया था रजिस्ट्रेशन, वादी रामकृष्ण पाडी, पुत्र रमेश चन्द्र पाडी निवासी प्रमानंदपुर शेरगडा गंजम ओडिसा की तहरीर पर संबंधित ट्रैवल एजेंट के विरुद्ध दर्ज हुआ अभियोग।
  6. उत्तर प्रदेश से आए 16 सदस्यीय यात्री दल का रजिस्ट्रेशन निकला फर्जी, आगरा के लोकल ट्रैवल एजेंट से कराया था रजिस्ट्रेशन, वादी सोमवीर पुत्र रनसुख निवासी आगरा सिटी थाना ताजगंज तहसील सदर आगरा उत्तर प्रदेश की तहरीर पर संबंधित ट्रैवल एजेंट के विरुद्ध दर्ज हुआ अभियोग।
Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305