Connect with us

नौवीं बार बने मनमोहन कंडवाल एसोसिएशन के अध्यक्ष

उत्तराखंड

नौवीं बार बने मनमोहन कंडवाल एसोसिएशन के अध्यक्ष

मनमोहन कंडवाल नौंवी बार बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए। मंगलवार को हुए चुनाव में मनमोहन कंडवाल ने अपने प्रतिद्वंद्वी रंजन सोलंकी को 654 वोटों से पराजित किया।मनमोहन कंडवाल नौंवी बार बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए। मंगलवार को हुए चुनाव में मनमोहन कंडवाल ने अपने प्रतिद्वंद्वी रंजन सोलंकी को 654 वोटों से पराजित किया। वह लगातार पांचवीं बार एसोसिशन के अध्यक्ष चुने गए हैं। वहीं सचिव पद पर अनिल कुमार लगातार पांचवीं बार विजेता रहे। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी प्रकाश टी पाल को भारी मतों से शिकस्त दी।

यह भी पढ़ें -  वन्यजीव प्रेमियों के लिए अच्छी खबर, 15 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा बिजरानी जोन

सुबह नौ बजे से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया शाम साढ़े चार बजे तक चली। कुल 3126 मतदाताओं में से 2177 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया। कोरोना संक्रमण के चलते 2021 में बार एसोसिएशन के चुनाव नहीं हो पाए थे, ऐसे में इस साल अधिवक्ताओं में मतदान करने का भारी उत्साह था। सुबह से ही अधिवक्ता मतदान करने के लिए लाइनों पर लग गए। दोपहर तक लाइनें और लंबी हो गई। गर्मी के बावजूद अधिवक्ता अपने चैंबरों से निकलकर मतदान करने के लिए पहुंचे। करीब पांच बजे से मतगणना प्रक्रिया शुरू हुई। रात डेढ़ बजे चुनाव परिणाम घोषित किए गए।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार की हलचल तेज, मुख्यमंत्री धामी कल दिल्ली में हाईकमान से करेंगे चर्चा

अध्यक्ष पद

मनमोहन कंडवाल – 1264

रजन सोलंकी – 654

आलोक घिल्डियाल – 252

उपाध्यक्ष

भानू प्रताप सिसोदिया – 597

परितोष बडोनी – 297

राजीव अग्रवाल – 295

सचिव

अनिल कुमार – 2177

प्रकाश टी पाल – 646

रविंदरकुमार – 174

 

Ad Ad
Continue Reading

More in उत्तराखंड

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305