उत्तराखंड
उत्तराखंड में 15 से 17 वर्ष के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारियां शुरू, तैयार किया जा रहा जिलेवार डाटा
प्रदेश में 15 से 17 आयु वर्ग के बच्चों को कोविड वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुट गया है। इस आयु वर्ग का जिलावार डाटा तैयार किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में 15 से 17 साल के बच्चों की संख्या लगभग आठ से 12 लाख तक होने का अनुमान है। जिन्हें वैक्सीन लगने के बाद कोविड संक्रमण से सुरक्षा कवच मिलेगा।
बच्चों को कोविड वैक्सीन लगाने की तैयारियां शुरू-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद प्रदेश में 15 से 17 साल के बच्चों कोविड वैक्सीन लगाने की तैयारियां शुरू कर दी है। 2011 की जनगणना और अन्य स्रोतों से बच्चों की संख्या का डाटा तैयार किया जा रहा है। प्रदेश में 16 जनवरी 2021 से शुरू हुए कोविड टीकाकरण अभियान में अब तक 18 वर्ष से अधिक आयु 77.42 लाख से अधिक लोगों को पहली और 61.41 लाख से ज्यादा को दोनों डोज दी जा चुकी है। उत्तराखंड ने पहली डोज में 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया है। जबकि 79.3 प्रतिशत को अब तक वैक्सीन की दोनों डोज लगी है। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह मर्तोलिया ने बताया कि 15 से 17 आयु के बच्चों को कोवॉक्सिन वैक्सीन लगाई जानी है। प्रदेश में इस आयु वर्ग के बच्चों का डाटा तैयार किया जा रहा है।18 से 44 आयु वर्ग में 95.5 प्रतिशत ने लगवाई पहली डोज स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों की संख्या 49.34 लाख से अधिक है। इन्हें कोविड वैक्सीन लगाई जानी है। जिसमें अब तक 95.5 प्रतिशत ने पहली डोज लगवाई है। जबकि 74.3 प्रतिशत को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई गई है। वहीं, 45 से ऊपर वालों की संख्या 27.95 लाख है। इसमें 97.4 प्रतिशत को पहली और 86.2 प्रतिशत को दोनों डोज लग चुकी है।
- 25 दिसंबर तक प्रदेश में कोविड टीकाकरण की स्थिति
जिला – पहली डोज – दूसरी डोज(प्रतिशत में)
अल्मोड़ा – 98.4 – 75.3
बागेश्वर – 108 – 85.2
चमोली – 104.9 – 90.6
चंपावत – 97.9 – 80.5
देहरादून – 108 – 80.9
हरिद्वार – 96.0 – 74.3
नैनीताल – 99.0 – 79.6
पौड़ी – 103.2 – 74.7
पिथौरागढ़ – 101.2 – 80.8
रुद्रप्रयाग – 105.3 – 78.7
टिहरी – 97.9 – 75.7
ऊधमसिंह नगर – 95.2 – 81.9
उत्तरकाशी – 101.4 – 86.5
कुल – 100.2 – 79.3
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com