उत्तराखंड
राजनीति: लोस चुनाव के बाद हरदा का बयान, बोले- ‘पहाड़ों में पार्टी ने खोया विश्वास’
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार हुई हैं हाल में कांग्रेस अध्यक्ष करण महारा ने कहा था कि अगर कांग्रेस के बड़े नेता चुनाव लड़ते तो परिणाम कुछ अलग होते यानी उनका कहना था कि अगर कांग्रेस के बड़े नेता चुनाव लड़ते तो उत्तराखंड में कांग्रेस लोकसभा की सीट जीत सकती थी साफ है करन महारा ने हरीश रावत और प्रीतम सिंह और यशपाल आर्य पर सवाल खडे किए थे। वही अब हरीश रावत ने करन महारा के बयान पर जवाब देते हुए साफ कहा की वो सही कह रहें हैं लेकिन फर्क केवल इतना हो जाता हैं कि अभी हम ढाई लाख से 2 लाख से हारे हैं हम चुनाव लड़ते तो 50 या 60 हजार से हारते लेकिन परिणाम जो आएं हैं वो ही आते।
हरीश रावत ने कहा कि वोटिंग पैटर्न का अध्ययन किया जाए तो कुछ ऐसी चीजें हुई, जिससे कहा जा सकता है कि कांग्रेस ने पर्वतीय लोगों का विश्वास खो दिया है। कांग्रेस को वो विश्वास दोबारा से हासिल करना होगा, जिसके लिए कांग्रेस को मनन करने की आवश्यकता है। हरीश रावत ने कहा कि वो बहुत बारीकी से हार का विश्लेषण करने के बाद इन नतीजों पर पहुंचे है। हरीश रावत के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में वोटरों को एक ही पैटर्न देखने को मिला है, जिसमें वोटरों ने एक मुश्त होकर बीजेपी के पक्ष में मतदान किया है।।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com