Connect with us

देश के टॉप-7 गेमर्स से मिले PM नरेंद्र मोदी, उत्तराखंड के गेमर फ्लीट भी गेमिंग क्रिएटर्स शामिल

उत्तराखंड

देश के टॉप-7 गेमर्स से मिले PM नरेंद्र मोदी, उत्तराखंड के गेमर फ्लीट भी गेमिंग क्रिएटर्स शामिल

देश दुनिया में डिजिटलाइजेशन के साथ ईस्पोर्ट्स या ईगेमिंग का एक विशेष वर्ग डेवलप हो चुका है। ईगेमिंग का चलन पिछले कुछ सालों में भारत में भी काफी तेजी से बढ़ा है। ऐसे में भारत में ईस्पोर्ट्स को बढ़ावा देने और इस पर चर्चा करने के लिए गेमिंग हस्तियों ने पीएम मोदी से मुलाकात कीपीएम मोदी के साथ इन गेमिंग हस्तियों ने सिर्फ अपने आइडिया शेयर किए बल्कि अपने ईगेम्स भी दिखाए। पीएम मोदी ने ईगेमिंग पर हाथ भी आजमाया। गेमिंग हस्तियों में दिखा पीएम मोदी से मिलने का उत्साह प्रधानमंत्री मोदी से मिलने को लेकर गेमिंग हस्तियों में काफी उत्साह देखने को मिला। ईगेमिंग में माहिर इन युवाओं ने पीएम मोदी को उनसे मिलने के लिए समय निकालने के लिए धन्यवाद दिया और अपने आइडिया भी शेयर किए। इसके साथ युवाओं ने पीएम से देश के विकास की गति और भारत के लगातार आगे बढ़ने पर खुशी जताई।

यह भी पढ़ें -  दीपावली से पहले कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ता और बोनस जारी

ईगेमिंग समुदाय के युवा पीएम मोदी से मिलकर काफी प्रभावित हुआ। पीएम भी युवाओं से बिल्कुल दोस्ताना अंदाज में मिले। उनके साथ बातचीत भी सामान्य तरीके से जिससे युवा भी काफी सहज महसूस कर रहे थे। पीएम ने उनके गेमिंग के हुनर की काफी प्रशंता की और ईगेमिंग की दिशा में भविष्य की संभावनाओं को लेकर चर्चा की। पीएम मोदी गेमिंग कम्यूनिटी की ओर से डेवलप किए गए ईगेमिंग पर हाथ भी आजमाए। पीएम उनके साथ कम्यूटर पर उनके साथ कई सारे गेम भी खेले और देखे। इन गेम्स का आगे क्या स्कोप है इस पर भी चर्चा की। युवाओं का कहना था ईगेमिंग के बारे वह ज्यादा नहीं जानते थे लेकिन कंप्यूटर पर उनको समझाने के दौरान वह चीजों को काफी तेजी से कैप्चर करते है। उनके फैमिली मेंबर्स भी इतनी तेज गेम के फंक्शंस को समझ नहीं पाए थे जितनी तेज पीएम मोदी समझ ले रहे थे।

यह भी पढ़ें -  शीतकाल के लिए बंद हुए चतुर्थ केदार रुद्रनाथ धाम के कपाट

पीएम मोदी ने अनिमेष अग्रवाल, मिथिलेश पाटणकर, पायल धरे, नमन माथुर और उत्तराखंड के अंशू बिष्ट यानि गेमर फलीट जैसे गेमिंग क्रिएटर्स से मुलाकात की और ई-गेमिंग उद्योग के उदय पर चर्चा की। बता दें कि भारत में इस समय 45-55 करोड़ खिलाड़ियों का एक विशाल गेमिंग दर्शक वर्ग है। ऐसे में पीएम मोदी से मिलने पहुंचे गेमिंग क्रिएटर्स ने कहा कि वह उनके जीवन का सबसे ज्यादा खुशी का क्षण था। सभी ने कहा कि जब पता चला कि पीएम मोदी उनसे मिलने के लिए हॉल में आने वाले हैं तो ऐसा लगा कि मानो उनकी सांसें थम सी गई हों। पीएम मोदी ने जब गेमिंग क्रिएटर्स से कहा कि आप सभी का स्वागत है, तो सभी के हावभाव बिल्कुल अलग थे। इस पर एक ने कहा कि सर, धक-धक हो रही है। पीएम की तरफ से जवाब मिला, अच्छा, होने दीजिए।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305