उत्तराखंड
पिथौरागढ़–मुनस्यारी हेली सेवा को मिली हरी झंडी, 30 सितंबर से होगी शुरू
मुख्यमंत्री धामी की पहल पर केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय ने दी मंजूरी
देहरादून। उड़ान योजना के तहत पिथौरागढ़ से मुनस्यारी के बीच हेली सेवा 30 सितंबर से शुरू होने जा रही है। केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय ने इस सेवा को मंजूरी देते हुए संचालन की जिम्मेदारी हैरिटेज एविएशन को सौंपी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही में केंद्रीय नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडू से मुलाकात कर राज्य में हेली सेवाओं के विस्तार का आग्रह किया था। इसके बाद मंत्रालय ने न सिर्फ मुनस्यारी हेली सेवा को हरी झंडी दी, बल्कि संचालन के लिए हैरिटेज एविएशन का चयन भी किया। केंद्रीय मंत्री ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री को इसकी जानकारी दी है।
इसके साथ ही पिथौरागढ़ से धारचूला के लिए भी हेली सेवा शुरू करने की तैयारी चल रही है। धारचूला में हेलिपैड निर्माण के लिए जमीन चयनित की जा रही है। शुरुआती सहमति इस मार्ग पर भी हैरिटेज एविएशन को दी गई है। वहीं, पिथौरागढ़ से दिल्ली के लिए हवाई सेवा शुरू करने का प्रस्ताव एयरलाइंस द्वारा भेजे जाने पर सकारात्मक विचार किया जाएगा।
टनकपुर-अछनेरा रेल सेवा पर भी काम
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री को बताया कि अछनेरा–टनकपुर विशेष ट्रेन चलाने के लिए फिजिबिलिटी अध्ययन शुरू कर दिया गया है। अध्ययन रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री धामी ने हेली और रेल नेटवर्क विस्तार के लिए दोनों केंद्रीय मंत्रियों का आभार जताया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com
