उत्तराखंड
पौड़ी गढ़वाल से आज नामांकन दाखिल करेंगे बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी, सीएम सहित वरिष्ठ नेता रहेंगे मौजूद
गढ़वाल लोकसभा प्रत्याशी अनिल बलूनी जी का नामांकन प्रातः 11:00 बजे होगा जिसमे केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट,पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, डॉ रमेश पोखरियाल “निशंक” सम्मानित मंत्रीगण व विधायकगण मौजूद रहेंगे। लोकसभा की गढवाल संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी अपने परिवार के साथ पौड़ी स्थित अपने पैत्रिक गांव नकोट पहुंचे और यहां ग्रामीणो के साथ मिलकर होली मनाई अनिल बलूनी अपनी पत्नी और बच्चो के साथ होली मनाने के लिये अपने पैत्रिक गांव पहुंचे और यहां गांव में रह रही अपनी चाची सलोचना देवी को गुलाल लगाकर उन्होने होली की बधाई दी अनिल बलूनी ने परिवार संग गांव के मंदिर में पहुंचकर अपनी कुलदेवी के दर्शन भी किये और जीत का आर्शीवाद लिया बलूनी को अपने बीच पाकर उनकी चाची और ग्रामीण बेहद खुश नजर आये बलूनी ने सभी को होली की बधाई दी।
लोकसभा चुनाव में उतरे भाजपा व कांग्रेस के तीन प्रत्याशी आज 26 मार्च को नामांकन करेंगे। गढ़वाल सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी, टिहरी से माला राज्यलक्ष्मी शाह और कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला पर्चा भरेंगे। दोनों दलों से पार्टी प्रत्याशियों के नामांकन की तैयारियां पूरी कर ली हैं। बलूनी और माला राज्यलक्ष्मी शाह के नामांकन में मुख्यमंत्री धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी गुनसोला के नामांकन में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा समेत कई नेता भी रहेंगे। लोकसभा चुनाव में उतरे कांग्रेस प्रत्याशियों को स्टार प्रचारकों का इंतजार है। प्रत्याशी अपने स्तर पर चुनाव मैदान में डटे हैं। पार्टी केंद्रीय नेतृत्व की ओर से अभी तक कोई बड़ा नेता उत्तराखंड दौरे पर नहीं आया। भाजपा ने पांचों सीटों पर चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की लंबी फेहरिस्त बनाई है। वहीं, कांग्रेस ने अभी तक स्टार प्रचारकों की सूची तैयार नहीं की है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com