Connect with us

पौड़ी: शादी से लौट रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दो महिलाओं की मौत

उत्तराखंड

पौड़ी: शादी से लौट रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दो महिलाओं की मौत

जनपद पौड़ी के थाना सतपुली क्षेत्रान्तर्गत कुलाड़ बैंड पर वाहन दुर्घटना, SDRF ने किया रेस्क्यू। आज दिनाँक 05 दिसम्बर 2022 को थाना सतपुली द्वारा एसडीआरएफ को सूचना प्राप्त हुई कि कुलाड़ बैंड के पास एक वाहन (UK15C 2901) अनियंत्रित होने से लगभग 150 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

उक्त सूचना पर पोस्ट सतपुली से हेड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तत्काल मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंचकर एसडीआरएफ टीम द्वारा देखा गया कि उक्त वाहन कार था जो रोड से नीचे खाई में गिरा हुआ था। उक्त वाहन में 7 व्यक्ति (2 महिला 2 पुरुष तथा 2 बच्चे व 01 नवजात) सवार थे जो सतपुली से कोटद्वार की तरफ जा रहे थे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: शादी की खुशियां मातम में बदली, बारातियों की कार दुर्घटनाग्रस्त; दो युवकों की मौत

एसडीआरएफ टीम द्वारा बिना वक़्त गवाए स्थानीय पुलिस व लोगों से समन्वय स्थापित करते हुए सभी को घायल अवस्था में रेस्क्यू कर मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर 108 के माध्यम से कोटद्वार, अस्पताल भेजा गया। चिकित्सकों द्वारा 02 महिलाओं को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।

घायलों का विवरण:-

1. दलबीर सिंह असवाल पुत्र श्री बलबीर सिंह, उम्र- 58 वर्ष (चालक), निवासी- तछवाड़, पाटीसैंण, कोटद्वार लालपुल घराट।

यह भी पढ़ें -  दर्दनाक हादसा: डिवाइडर से टकराई डिलीवरी बॉय की स्कूटी, गले में पहने काले धागे से कटी श्वास नली

2. सुरजीत सिंह पुत्र राम सिंह, 24 वर्ष, निवासी- उपरोक्त।

3. अनूप असवाल, 36 वर्ष।

4. अर्पित (अनूप का बेटा, 6 वर्ष)

5. वामिका ( अनूप की बेटी, 9 माह)

मृतकों का विवरण:-

6. प्रीति पत्नी अनूप सिंह, 31 वर्ष।

7. बिल्लू देवी, उम्र 65 वर्ष (अनूप सिंह की नानी)

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305