उत्तराखंड
नए वित्त वर्ष के पहले ही दिन बड़ा झटका, कॉमर्शियल सिलेंडर के दामों में हुई बढ़ोतरी
Commercial Gas Cylinder Price Hike: नए वित्त वर्ष के पहले ही दिन महंगाई का झटका लगा है. 19 किलो वाणिज्यिक रसोई गैस एलपीजी की कीमत में 250 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई. आज से इसकी कीमत 2253 रुपये होगी. राहत वाली बात ये है कि घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ने से रेस्टोरेंट में खाना खाना और महंगा हो जाएगा. इसके अलावा इसका असर अन्य चीजों के उत्पादन पर भी पढ़ेगा.
कुछ दिन पहले ही बढ़े थे घरेलू गैस सिलेंडर के दाम
गौर करने वाली बात ये है कि अभी 10 दिन पहले ही घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट बढ़े थे, जबकि 22 मार्च को ही कॉमर्शियल सिलेंडर सस्ता हुआ था. आज यानी नए वित्तीय वर्ष के पहले दिन भी घरेलू एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 949.50 रुपये, कोलकाता में 976 रुपये, मुंबई में 949.50 रुपये और चेन्नई में 965.50 रुपये में मिल रहा है. रसोई गैस सिलेंडर की कीमत चेक करने के लिए आपको सरकारी तेल कंपनी IOC की वेबसाइट पर तेल कंपनियां हर महीने नए रेट्स जारी करती हैं. आप https://iocl.com/Products/Indanegas.aspx पर जाकर अपने शहर के एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम चेक कर सकते हैं.
आज से मंहगाई का एक और झटका
आपको बता दें कि आज से आम जनता पर महंगाई की और मार पड़ने वाली है. पेट्रोल-डीजल और गैस के बढ़ते दामों से जूझ रहे लोगों को आज से मोबाइल, टीवी, एसी और फ्रीज खरीदने के लिए अधिक कीमत चुकनी पड़ेगी. सरकार ने 1 अप्रैल से एल्युमीनियम के अयस्क पर 30 फीसदी आयात शुल्क लगा दिया है इसकी वजह से टीवी, एसी और फ्रिज महंगे हो जाएंगे. कंप्रेसर में इस्तेमाल होने वाले पार्ट्स पर भी आयात शुल्क बढ़ा दिया है, जिससे रेफ्रिजरेटर के दाम आज से बढ़ जाएंगे. साथ ही LED बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री पर सीमा शुल्क बढ़ने से LED बल्ब भी आज से महंगे हो जाएंगे.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com