देश
‘ओबीसी नेतृत्व भागीदारी न्याय सम्मेलन’ में गरजे खरगे, बोले– झूठ की राजनीति कर रही मोदी सरकार
“RSS और BJP समाज में जहर घोल रहे हैं”: कांग्रेस अध्यक्ष का आरोप
नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ‘ओबीसी नेतृत्व भागीदारी न्याय सम्मेलन’ का आयोजन किया। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी की सामाजिक न्याय नीति को आगे बढ़ाते हुए केंद्र सरकार पर तीखे हमले किए। उन्होंने ओबीसी, दलित और वंचित वर्गों के अधिकारों की पैरवी करते हुए राहुल गांधी की भूमिका को प्रमुखता से रेखांकित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा कि राहुल गांधी हमेशा पिछड़े और वंचित समुदायों के हक की लड़ाई में सबसे आगे रहे हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि यदि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 30 सीटें और मिल जातीं, तो केंद्र में आज उनकी सरकार होती।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोलते हुए खरगे ने कहा कि “प्रधानमंत्री बार-बार झूठे वादे करते हैं—चाहे वह युवाओं को नौकरी देने की बात हो, काला धन वापस लाने का दावा हो या फिर किसानों को एमएसपी की गारंटी।” उन्होंने कहा कि “जो नेता जनता से झूठ बोलता है, वह देश का भला नहीं कर सकता।”
अपने भाषण में खरगे ने भाजपा और आरएसएस की विचारधारा पर भी तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि “ये ताकतें समाज को बांटने का काम कर रही हैं और इनके जहर से बचना जरूरी है।” उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे एकजुट होकर इन ‘विभाजनकारी ताकतों’ का विरोध करें।
खरगे ने ओबीसी वर्ग के अधिकारों की बात करते हुए जातिगत जनगणना की मांग को भी दोहराया और कहा कि इस दिशा में राहुल गांधी ने सबसे पहले आवाज उठाई। “राहुल गांधी न सिर्फ समर्थन करते हैं, बल्कि हर मोर्चे पर पिछड़े वर्ग के साथ खड़े रहते हैं,”।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com
