उत्तराखंड
शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा टिहरी गढ़वाल में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा टिहरी गढ़वाल,कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य, डॉ० प्रमोद सिंह ने बताया कि उच्च शिक्षा निदेशालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस को युवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा। उक्त आदेशानुसार आज महाविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस (12 जनवरी 2021) के अवसर पर राज्य स्तरीय निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ० प्रमोद सिंह के निर्देशन में महाविद्यालय में “स्वामी विवेकानंद जी के विचारों की उत्तराखंड राज्य के परिप्रेक्ष्य में प्रासंगिकता ” नाम शीर्षक पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसे आज 12 जनवरी 2021 को सुबह 11ः00 बजे से 2ः00 बजे तक कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार सम्पन किया गया जिसमें न्यूनतम 3000 शब्दों से लेकर अधिकतम 5000 शब्दों की सीमा निर्धारित की गई थी।
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्रों मैं से सर्वश्रेष्ठ तीन प्रतिभागियों की उत्तर पुस्तिकाओं को क्षेत्रीय कार्यालय उच्च शिक्षा निदेशक को भेजा जाएगा तथा वहां से राज्य के प्रत्येक महाविद्यालय से प्राप्त छात्रों की निबंध में से राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को ₹100000 द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को ₹75000 एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को ₹50000 का पुरस्कार राज्य सरकार द्वारा 23 जनवरी को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के जन्म दिवस के अवसर पर प्रदान किया जाएगा।
प्रतियोगिता में विभिन्न छात्र छात्राओं ने भाग लिया। प्रभारी प्राचार्य डॉ प्रमोद सिंह ने यह भी बताया कि प्रतियोगिता को सम्पन्न करने मे श्री बिशन लाल, डॉ०सुमिता पंवार, श्री छत्र सिंह कठायत, डॉ० बबित बटंवाण, डॉ० राकेश रतूडी, श्री जोत सिंह भण्डारी, श्री अंकित रावत, श्री प्रताप राणा, श्री सुुरेन्द्र,श्रीमती लक्ष्मी देवी आदि का विशेष योगदान रहा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com