उत्तराखंड
नानकमत्ता गुरुद्वारा कैंप पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, बाबा तरसेम सिंह को नम आंखों से दी श्रद्धांजलि
उधमसिंह नगर में कार सेवा डेरा प्रमुख नानकमत्ता बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या के बाद देर शाम सीएम पुष्कर सिंह धामी नानकमत्ता डेरा कार सेवा पहुंचे. सीएम धामी ने बाबा तरसेम सिंह की आत्मा की शांति के लिए आयोजित अखंड पाठ में शिरकत की और श्रद्धांजलि दी. उन्होंने बाबा तरसेम द्वारा नानकमत्ता गुरुद्वारा और आम जनता के लिए किए गए कार्यों की जानकारी लोगों को भी दी. सीएम धामी ने कहा, बाबा तरसेम सिंह की हत्या बहुत ही दुखी घटना है. बाबा तरसेम सिंह का इस क्षेत्र के लिए बहुत बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने गरीबों के लिए कई प्रकार की समाज सेवा की है. सीएम धामी ने कहा कि हत्यारोपी कहीं भी छिपे होंगे, उन्हें खोजा जाएगा और कानूनी कार्रवाई के तहत उन्हें सजा दिलाई जाएगी.
बता दें कि 28 मार्च सुबह करीब 6.30 बजे सरदार तरसेम सिंह की डेरे के बाहर बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्याकांड को नानकमत्ता गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के जल्द होने वाले चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है. हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है. एसआईटी में स्थानीय पुलिस और एसटीएफ के अफसर शामिल किए गए हैं. उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने लोगों से सामाजिक सद्भाव बनाए रखने की अपील की है. साथ ही कहा है कि जिस किसी को आरोपियों की जानकारी मिले वो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें. केंद्रीय सुरक्षा और जांच एजेंसियों से भी आग्रह किया गया है कि अगर उनके पास इस घटना से जुड़ी कोई सूचना हो तो शेयर करें.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com