Connect with us

रात्रि में होटल ढाबों व सड़क पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 80 व्यक्तियों के खिलाफ मसूरी पुलिस की कार्यवाही

उत्तराखंड

रात्रि में होटल ढाबों व सड़क पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 80 व्यक्तियों के खिलाफ मसूरी पुलिस की कार्यवाही

मसूरी रोड मैगी प्वाइंट, मसूरी झील, भट्टा फॉल पर होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा संचालकों द्वारा आए दिन अपने संस्थानों को देर रात्रि तक खोलकर तेज आवाज में म्यूजिक बजा कर पार्टियां करने व शराब के नशे में चूर होकर हुड़दंगियो द्वारा लड़ाई झगड़ा करने की शिकायत मिलने के कारण श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के द्वारा उक्त गतिविधियों के चलते अपराध रोकने के लिए निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय मसूरी सुश्री पल्लवी त्यागी के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक मसूरी श्री गिरीश चंद्र शर्मा व थाना पुलिस टीम तथा सीपीयू के संयुक्त टीम द्वारा रात्रि में मैगी प्वाइंट, मसूरी झील ,भट्टा फॉल स्थित होटल, ढाबों, रेस्टोरेंट्स, सड़क किनारे वाहन खड़ा कर शराब पीने व शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग कर चालान की कार्रवाई की गई जिसमें कुल 30 चालान पुलिस एक्ट में तथा 50 चालान मोटर वाहन अधिनियम 02 वाहन चालकों के विरुद्ध शराब पीकर वाहन चलाने पर वाहन सीज कर चालकों को गिरफ्तार किया गया तथा एक अन्य वाहन को सीज किया गया 10 चालान मा0 न्यायालय व 37 वाहन चालकों से मौके पर ₹ 18500/- शुल्क वसूल कर चेतावनी दी गई।

यह भी पढ़ें -  हरिद्वार के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम CM Dhami ने लगाए चौके छक्के, दिखाया अपनी बैटिंग का जलवा

वीकेंड के दौरान मसूरी व उसके आसपास के पर्यटक स्थलों पर भारी संख्या में पर्यटकों के आने के दृष्टिगत कुछ स्थानों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है, जिससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। अतः देहरादून पुलिस की मसूरी आने वाले पर्यटकों से अपील है कि वीकेंड के दौरान यदि आपकी मसूरी या उसके आसपास के क्षेत्र में कोई होटल बुकिंग ना हो तो अनावश्यक परेशानी से बचें, साथ ही मसूरी आने वाले पर्यटक इस बात का विशेष ध्यान रखे कि सार्वजनिक स्थलों पर हुड़दंग या किसी भी प्रकार का अमर्यादित व्यवहार ना करें। सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार का अमर्यादित व्यवहार करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।अनावश्यक परेशानी से बचें, कानून एवं सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने में जनपद पुलिस का सहयोग करें।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305