Connect with us

विधायक संजय गुप्ता ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर अपने चुनाव में हार की साजिश रचने का लगाया आरोप

उत्तराखंड

विधायक संजय गुप्ता ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर अपने चुनाव में हार की साजिश रचने का लगाया आरोप

विधानसभा का चुनाव निपट जाने के बाद अब भाजपा के प्रत्याशियों के तीखे तेवर सामने आ रहे हैं. सोमवार को लक्सर के विधायक संजय गुप्ता ने प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर अपने चुनाव में हार की साजिश रचने का आरोप लगाकर सनसनी पैदा कर दी थी. अब कुमाऊं मंडल से पार्टी के दो और प्रत्याशियों ने चुनाव में पार्टी के ही लोगों पर उन्हें हराने के लिए भितरपात का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप से डोली धरती, 4.8 रिक्टर रही तीव्रता; दहशत से भागे लोग

आरोप लगाने वालों में पहले पार्टी विधायक कैलाश गहतोड़ी हैं. गहतोड़ी चंपावत विधानसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार है. चुनाव के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं पर खुलकर भितरघात का आरोप लगाने वाले पार्टी के दूसरे प्रत्याशी त्रिलोक सिंह चीमा है, जिन्हें भाजपा ने काशीपुर विधानसभा सीट से समर में उतारा है. त्रिलोक सिंह विधायक हरभजन सिंह चीमा के बेटे हैं. उनके पुत्र कोप्रत्याशी बनाए जाने के बाद से ही सियासी हलकों में भितरपात की संभावनाएं जताई जा रही थीं.

यह भी पढ़ें -  सौर समृद्ध उत्तराखंड के तहत पहली बार सौर कौथिग का आयोजन, सीएम धामी ने किया शुभारंभ

गहतोड़ी ने  बाद एक प्रेस कांफ्रेंस पार्टी के ही कुछ लोगों पर भाजपा के बजाय दूसरे दलों के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने का आरोप लगाया. उन्होंने भितरघात को लेकर उनके पास प्रमाण होने का दावा भी किया गहतोड़ी इस मामले में पार्टी नेतृत्व को शिकायत करने जा रहे है. उधर, काशीपुर सीट पर कम मतदान प्रतिशत होने से भाजपा प्रत्याशी त्रिलोक सिंह चीमा असहज हैं. उनके पिता हरभजन  सिंह  चीमा  की  प्रतिक्रिया से जाहिर है कि वह भाजपा  की जीत को लेकर आशंकित है. उन्होंने काशीपुर में बयान दिया कि पार्टी के कुछ लोगों ने उनके खिलाफ भितरघात की इसकी जानकरी पार्टी को दें दी गई है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखण्ड: फर्जी डिग्री से पाई शिक्षक की नौकरी, खुलासे के बाद तीन को 5 साल की जेल

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305