उत्तराखंड
विधायक संजय गुप्ता ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर अपने चुनाव में हार की साजिश रचने का लगाया आरोप
विधानसभा का चुनाव निपट जाने के बाद अब भाजपा के प्रत्याशियों के तीखे तेवर सामने आ रहे हैं. सोमवार को लक्सर के विधायक संजय गुप्ता ने प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर अपने चुनाव में हार की साजिश रचने का आरोप लगाकर सनसनी पैदा कर दी थी. अब कुमाऊं मंडल से पार्टी के दो और प्रत्याशियों ने चुनाव में पार्टी के ही लोगों पर उन्हें हराने के लिए भितरपात का आरोप लगाया है.
आरोप लगाने वालों में पहले पार्टी विधायक कैलाश गहतोड़ी हैं. गहतोड़ी चंपावत विधानसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार है. चुनाव के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं पर खुलकर भितरघात का आरोप लगाने वाले पार्टी के दूसरे प्रत्याशी त्रिलोक सिंह चीमा है, जिन्हें भाजपा ने काशीपुर विधानसभा सीट से समर में उतारा है. त्रिलोक सिंह विधायक हरभजन सिंह चीमा के बेटे हैं. उनके पुत्र कोप्रत्याशी बनाए जाने के बाद से ही सियासी हलकों में भितरपात की संभावनाएं जताई जा रही थीं.
गहतोड़ी ने बाद एक प्रेस कांफ्रेंस पार्टी के ही कुछ लोगों पर भाजपा के बजाय दूसरे दलों के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने का आरोप लगाया. उन्होंने भितरघात को लेकर उनके पास प्रमाण होने का दावा भी किया गहतोड़ी इस मामले में पार्टी नेतृत्व को शिकायत करने जा रहे है. उधर, काशीपुर सीट पर कम मतदान प्रतिशत होने से भाजपा प्रत्याशी त्रिलोक सिंह चीमा असहज हैं. उनके पिता हरभजन सिंह चीमा की प्रतिक्रिया से जाहिर है कि वह भाजपा की जीत को लेकर आशंकित है. उन्होंने काशीपुर में बयान दिया कि पार्टी के कुछ लोगों ने उनके खिलाफ भितरघात की इसकी जानकरी पार्टी को दें दी गई है.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com