Connect with us

मंत्री रेखा आर्य फिर चर्चा में, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के उठाए सवालों पर दिया अब ये बयान

उत्तराखंड

मंत्री रेखा आर्य फिर चर्चा में, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के उठाए सवालों पर दिया अब ये बयान

देहरादून। उत्तराखंड की फायर ब्रांड मंत्री रेखा आर्या और विवादों का चोली दामन का साथ हो गया है। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के साथ विवाद थमता नहीं कि दूसरा शुरू हो जाता है। इस बार मंत्री के विभाग की एक चिट्टी वायरल होने से बवाल हो गया है। मंत्री के उत्तर प्रदेश स्थित बरेली आवास में धार्मिक अनुष्ठान के लिए विभागीय पत्र जारी किया गया है। जिसमें सभी अधिकारियों को आमंत्रण दिया गया है साथ ही अपने सभी अधीनस्थों को भी आमंत्रित करने को कहा गया है। विभागीय पत्र जारी करने के बाद विपक्ष को मुद्दा मिल गया है। विभागीय पत्र जारी करने पर विवाद उत्तराखंड की खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्य के विभाग का एक पत्र तेजी से वायरल हो रहा है। जिस पर कांग्रेस समेत आम आदमी पार्टी ने भी आपत्ति जताई है। विभागीय पत्र में विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारियों को 04 अगस्त से 09 अगस्त तक विभागीय मंत्री रेखा आर्य के बरेली स्थित निजी आवास में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री के निजी आवास पर धार्मिक अनुष्ठान के लिए सरकारी चिट्टी को निमंत्रण बनाने और इसकी भाषा पर विपक्ष ने आपत्ति दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें -  देहरादून में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक और इनोवा कार की भीषण टक्कर, छह युवक-युवतियों की मौत

कनपटी पर बंदूक रखकर नहीं दिया निमंत्रण:- रेखा आर्य

वहीं आज जब इस मामले को लेकर पत्रकारों ने खाद्य मंत्री रेखा आर्य से सवाल किया तो उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहती है कि मैंने किसी की कनपटी पर बंदूक रखकर निमंत्रण नहीं दिया है, जिसको आना है वह अपनी मर्जी से आ सकता है। हालांकि, वह कहती हैं कि वह पता करेंगे कि यह पत्र किस स्तर पर लिखा गया है। मंत्री रेखा आर्य का कहना है कि यह व्यक्तिगत कार्यक्रम है। जिसे वह अपने खर्च से आयोजित करवा रही हैं। उन्होंने विपक्ष को बेवजह इस मामले को तूल देने का आरोप लगाया है। मंत्री ने इस धार्मिक कार्य में सबको शामिल होने का निमंत्रण दिया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: शासन ने तय किया बस्ते का वजन फिर भी नहीं हुआ कम, महानिदेशक ने जारी किया अब ये आदेश

बता दें कि रेखा आर्य वही मंत्री हैं जो लगातार अधिकारियों के साथ आपसी विवाद को लेकर चर्चाओं में रहती हैं। इस बार यह पत्र मंत्री की हनक के रूप में देखा जा रहा है। ऐसा इसलिए, क्योंकि मॉनसून के कारण जहां प्रदेश में कर्मचारी अधिकारियों की छुट्टियां कैंसिल की गई है। सभी को अपनी नियुक्ति स्थल पर रहने के लिए कहा गया है। वहीं, मंत्री अपने विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को निजी कार्यक्रम के तहत निमंत्रण दे रही हैं।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305