Connect with us

WhatsApp पर जल्द आ सकते हैं ये टॉप-5 फीचर्स, दिखाई क्या है ये नए फीचर्स और इनका यूज

उत्तराखंड

WhatsApp पर जल्द आ सकते हैं ये टॉप-5 फीचर्स, दिखाई क्या है ये नए फीचर्स और इनका यूज

WhatsApp यूजर्स के एक्सीपीरियंस को बढ़ाने के लिए नए-नए फीचर्स को जारी करता रहता है. अब एक नई रिपोर्ट के अनुसार WhatsApp कई नई फीचर्स पर काम कर रहा है. ये नए वॉयस कॉल UI और इमोजी पर काम कर रहा है. ये फीचर्स जल्द ऐप में आ सकते हैं.

Search Message Shortcut- WhatsApp एक नए फीचर Search Message Shortcut पर काम कर रहा है. ये फीचर फिलहाल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए टेस्ट किया जा रहा है. इससे यूजर्स यूजर के प्रोफाइल पर जाकर किसी स्पेसिफिक मैसेज को सर्च कर सकते हैं. इसको WABetaInfo ने रिपोर्ट किया है.

यह भी पढ़ें -  रुड़की में दर्दनाक सड़क हादसा: रोडवेज बस की चपेट में आने से दो छात्रों की मौत, एक गंभीर

Message Reactions- Message Reactions फीचर पर भी कंपनी काम कर रही है. इसको लेकर काफी समय से न्यूज आ रही है. WABetaInfo के अनुसार इस फीचर को जल्द जारी किया जा सकता है. इससे आप किसी मैसेज को होल्ड करके उसपर इमोजी से रिएक्ट कर सकते हैं.

Camera Media Bar- WhatsApp ने पिछले अपडेट में स्क्रॉलेबल मीडिया बार को हटा दिया था जो यूजर्स को वीडियो और इमेज यूजर्स के साथ क्विकली शेयर की सुविधा देता था. अब एक नई रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इसे फंक्शनलिटी को फिर से लाने की तैयारी कर रही है.

यह भी पढ़ें -  अग्निवीर बनने के लिए युवाओं को तैयार करेगा खेल विभाग- रेखा आर्या

Emoji Shortcuts- WhatsApp अपने Universal Windows Platform-बेस्ड ऐप के लिए एक नया फीचर जारी कर सकता है. इससे यूजर्स को इमोजी का क्विक एक्सेस मिलेगा. यूजर किसी स्पेसिफिक कीवर्ड्स को colon के साथ टाइप करेंगे तो यूजर्स को वॉट्सऐप उसे जुड़ी इमोजी दिखाएगा.

New Voice Calls UI- WhatsApp एक नए New Voice Calls UI पर भी काम कर रहा है. इससे ग्रुप कॉल भी यूजर्स को सिंपल कॉल इंटरफेस जैसा ही दिखेगा. रिडिजाइन UI से यूजर्स को हरेक स्पीकर का अलग-अलग वॉयस वेबफॉर्म भी दिखेगा.

यह भी पढ़ें -  खटीमा–मेलाघाट सड़क पुनर्निर्माण: CM धामी ने ₹20.89 करोड़ परियोजना का शिलान्यास किया
Ad Ad
Continue Reading

More in उत्तराखंड

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305