Connect with us

हल्द्वानी हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक गिरफ्तार, पुलिस ने दिल्ली से दबोचा

उत्तराखंड

हल्द्वानी हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक गिरफ्तार, पुलिस ने दिल्ली से दबोचा

उत्तराखंड के हल्द्वानी से बड़ी खबर आ रही है। हल्द्वानी के बनभूलपुरा हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक को दिल्ली से गिरफ्तार किए जाने का दावा किया गया है। अब्दुल मलिक 8 फरवरी को भड़की हिंसा का मुख्य आरोपी बनाया गया था। उस पर मलिक का बगीचा के अतिक्रमण को हटाए जाने के दौरान पुलिस और प्रशासन की टीम के खिलाफ भीड़ को उकसाने और उन पर जानलेवा हमला कराने का आरोप है। इस मामले में अब्दुल मलिक के खिलाफ केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से लुक आउट सर्कुलर भी जारी हो चुका है। अब उसके बारे में दावा किया जा रहा है कि उसकी गिरफ्तारी हो चुकी है। यह दावा अब्दुल मलिक के वकीलों ने किया है। अब आईजी आनंद भरने ने भी अब्दुल मलिक की गिरफ्तारी की पुष्टि की जा रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली से मलिक की गिरफ्तारी हुई है। वहीं, उसका बेटा अभी भी फरार है।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री धामी ने 10 हजार श्रमिकों को ₹11.50 करोड़ की सहायता राशि ट्रांसफर की

बनभूलपुरा कांड का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक आखिरकार घटना के 17वें दिन गिरफ्तारी हो गई है। इसका दावा खुद अब्दुल मलिक के वकील ने किया। अब्दुल मलिक के वकील अजय बहुगुणा, शलभ पांडे और देवेश पांडे ने दावा किया कि उन्होंने एक एंटीसिपेटरी बेल यानी अग्रिम जमानत याचिका हल्द्वानी के सेशन कोर्ट में दाखिल की थी। इस याचिका में अपील की गई है कि घटना के दिन अब्दुल मलिक यहां नहीं थे। इसी याचिका के दौरान उन्होंने बताया कि अब्दुल मलिक का एक पता भी इसमें लिखा गया था, जो दिल्ली का था। बताया जा रहा है कि इसी आवेदन को देखने के बाद उत्तराखंड पुलिस उस पते पर पहुंची। वहां से अब्दुल मलिक को गिरफ्तार कर लिया है।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305