Connect with us

आज हल्द्वानी से शुरू होने जा रही है मशाल रैली, 35 दिनों में 3823 किलोमीटर का नापेगी रास्ता

उत्तराखंड

आज हल्द्वानी से शुरू होने जा रही है मशाल रैली, 35 दिनों में 3823 किलोमीटर का नापेगी रास्ता

38 वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए माहौल बनता जा रहा है। राष्ट्रीय खेलों की मशाल (टार्च) अब उत्तराखंड के कोने-कोने में घूमकर रोशनी फैलाने के लिए तैयार है। हल्द्वानी से गुरूवार 26 दिसंबर को मशाल रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसके बाद, सभी 13 जिलों के 99 स्थानों पर यह मशाल घूमेगी और राष्ट्रीय खेलों के लिए जागरूकता फैलाएगी। मशाल रैली का जो 35 दिन का रूट प्लान तैयार किया गया है, उसमें यह रैली 3823 किलोमीटर का सफर तय करेगी। 26 दिसंबर 2024 से 27 जनवरी 2025 तक मशाल रैली का कार्यक्रम तय किया गया है। मशाल रैली जिस दिन समाप्त होगी, उसके अगले दिन यानी 28 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय खेलों का विधिवत शुभारंभ हो जाएगा। मशाल रैली के रूट प्लान में सभी 13 जिलों को कवर किया गया है। सबसे ज्यादा 14-14 स्थान अल्मोड़ा व पौड़ी जैसे जिले में हैं, जहां पर मशाल घूमेेगी। जिस तरह का कार्यक्रम तय किया गया है, उसमेें मशाल किसी भी जिले में दो से तीन दिन तक ही रहेगी।

यह भी पढ़ें -  गोवा नाइटक्लब अग्निकांड- सीएम धामी ने गोवा के मुख्यमंत्री से बात कर लिया घटना का अपडेट

चंपावत(30-31 दिसंबर 2024)

बनबसा, टनकपुर, चंपावत, लोहाघाट, पाटी, बाराकोट।

पिथौरागढ़(01-02 जनवरी 2025)

पिथौरागढ़, मूनाकोेट, कनालीछीना, धारचूला, जौैलजीबी, मदकोट, मुनस्यारी, थल, डीडीहाट, बेरीनाग, गंगोलीहाट।

अल्मोड़ा-(03 से 05 जनवरी 2025)

दन्या, लमगड़ा, अल्मोड़ा, ताकुला, हवालबाग, तारीखेत, तिपोला, भिकियासैंण, सल्ट, स्याल्दे, चैखुटिया, द्वाराहाट, सोमेश्वर, कौसानी।

बागेश्वर(06 से 08 जनवरी 2025)

गरूड़, बागेश्वर, कपकोट, ग्वालदम।

चमोली-(09 से 11 जनवरी 2025)

यह भी पढ़ें -  बुंखाल मेले से लौटते समय बड़ा हादसा, वाहन गहरी खाई में गिरा, दो लोगों की मौत, तीन घायल

देवाल, थराली, नारायणबगड़, गैरसैंण, कर्णप्रयाग, नंदप्रयाग, चमोली, ज्योर्तिमठ, गोपेश्वर, पोखरी।

रूद्रप्रयाग(12 से 14 जनवरी 2025)

पोखरी, ऊखीमठ, अगस्त्यमुनि, जखोली।

टिहरी-(15 से 16 जनवरी 2025)

घनसाली, नई टिहरी, कीर्तिनगर, देवप्रयाग, नरेंद्रनगर, चंबा।

उत्तरकाशी-(17 से 19 जनवरी 2025)

चिन्यालीसौड़, डुंडा, उत्तरकाशी, भटवाड़ी, बड़कोट, पुरोला, मोरी, नौगांव, मसूरी।

हरिद्वार-(20-21 जनवरी 2025)

हरिद्वार, भगवानपुर, रूड़की, खानपुर, लक्सर, हरिद्वार।

पौड़ी-(22 से 24 जनवरी 2025)

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री धामी ने ‘मेरी योजना पोर्टल उत्तराखण्ड’ का किया लोकार्पण

पौड़ी, कोटद्वार, लैंसडौन, रिखणीखाल, बीरोंखाल, धुमाकोट, थलीसैंण, पाबौ, पौड़ी, कल्जीखाल, सतपुली, गुमखाल, यमकेेश्वर, लक्ष्मणझूला, ऋषिकेश।

देहरादून-(25 से 27 जनवरी 2025

Ad Ad
Continue Reading

More in उत्तराखंड

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305