उत्तराखंड
Big news :-जनप्रतिनिधियों का कार्य है सेवा करनाः सुबोध उनियाल – कैबिनेट मंत्री ने किया दो गांवों का भ्रमण कर, कोरोना काल में जन सहभागिता के लिए किया जागरूक
ऋषिकेश/नरेंद्रनगर/टिहरी-केंद्र सरकार के सफल सात वर्षों को भारतीय जनता पार्टी ने सेवा ही संगठन के रूप में मनाया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने दो ग्राम सभाओं में भ्रमण किया और कोविड-19 से जंग जीतने के लिए लोेगों को जनसहभागिता के लिए जागरूक किया।
रविवार को कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने नरेंद्रनगर विधानसभा के ग्राम दंदेली और पालकोट में मयाण ग्राम क्षेत्र का भ्रमण किया। उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के निर्देश पर ’’सेवा ही संगठन’’ भावना के संग सभी प्रतिनिधियों को दो गांवों में जाने के निर्देश दिए गये हैं। इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि इस कोरोना महामारी में किस प्रकार से आमजन की सहायता की जा सकती है। कहा इस कोरोना काल में प्रत्येक जनप्रतिनिधि का कार्य सेवा करना है और आमजन की समस्याओं का निवारण करना है। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने गांवों में कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव हेतु दवाई एवं अन्य आवश्यक सामग्री भी बांटी। मौके पर ब्लाॅक प्रमुख राजेंद्र भंडारी, गजा पंचायत अध्यक्ष मीना खाती, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद उनियाल आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com