Connect with us

हरिद्वार में कैंसर पीड़ित बच्चे को ‘डुबोकर मारने’ का आरोप, पुलिस ने बताई असली वजह

उत्तराखंड

हरिद्वार में कैंसर पीड़ित बच्चे को ‘डुबोकर मारने’ का आरोप, पुलिस ने बताई असली वजह

कल 14.05 बजे करण निवासी कडच्छ ज्वालापुर एवं आयुष निवासी गुसाई गली खड़खड़ी हरिद्वार ने चौकी हरकी पैडी पर पहुँचकर सूचना दी कि महिला घाट पर 02 औरते एवं 01 व्यक्ति अपने 06-07 साल के बच्चे को जबरदस्ती बार-बार पानी में डूबाकर जान से मारने का प्रयास कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम तत्काल महिला घाट पहुंची तो पाया कि लोगों ने दो महिला एवं एक पुरुष को घेरकर भला-बुरा कह रहे हैं। अशान्त माहौल को काबू करते हुए टीम ने अचेत अवस्था में पड़े बच्चे को बिना देरी के तुरन्त सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उक्त बच्चे को मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा पंचायतनामा की कार्यवाही पूरी कर उक्त बच्चे के मृत्यु के कारण को स्पष्ट जानने के लिये पोस्टमार्टम कराया गया एवं हरकी पैडी के घाटों पर लगे सीसीटीवी कैमरो को भी चैक किया गया।

यह भी पढ़ें -  दर्दनाक हादसा: डिवाइडर से टकराई डिलीवरी बॉय की स्कूटी, गले में पहने काले धागे से कटी श्वास नली

उक्त बच्चे के साथ मौजूद दोनों महिलाओं एवं पुरुष से विस्तृत पूछताछ करने पर यह तथ्य प्रकाश में आये कि श्री राजकुमार सैनी पुत्र श्री रामप्यारे सैनी निवासी 4 पुस्ताy सोनिया विहार नई दिल्ली जो हनुमान मन्दिर सोनिया बिहार दिल्ली में फूल माला बेचने का कार्य कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे, का 07 वर्षीय पुत्र रवि काफी समय से बीमार था। दिनांक-16/01/2024 को अरुणा आसफ अली गवर्मेन्ट अस्पताल, 5 राजपुर रोड़ दिल्ली में बच्चे के उपचार के दौरान चिकित्सकों द्वारा उक्त बच्चे रवि के ब्लड कैंसर की गम्भीर बीमारी से ग्रसित होने की जानकारी देते हुए बताया कि बालक का जीवन बचना सम्भव नहीं है।

ये जानकारी मिलने पर राजकुमार एवं उनकी पत्नी श्रीमती शांति मन में भगवान की आस्था के कारण बच्चे को ठीक करने की मंशा पाले अपने परिचित सुधा पत्नी मदन राय निवासी-गली नं0-बी-3 मिलन गार्डन सभापुर दिल्ली के साथ दिल्ली से एक कैब कार बुक कराकर बच्चे को हरिद्वार गंगा जी में नहलाने एवं माता मंशा मन्दिर ले जाने के लिए दिनांक-24/01/2024 को हरिद्वार पहुँचे। गाजियाबाद के आस-पास बच्चे रवि द्वारा हरकत करना बन्द कर दिया लेकिन माता-पिता को लगा कि वह सो रहा है। दोपहर करीब 01.50 बजे के आस-पास ये सभी बच्चे के साथ महिला घाट हरकी पैडी पर पहुँचे, जहाँ पर उनके द्वारा बच्चे को गंगा जी में डुबकी लगवाई गयी।

यह भी पढ़ें -  ISBT देहरादून पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, ठंड में ठिठुरते लोगों को देख जरुरतमंदों को बांटे कंबल

महिला घाट पर स्नान करने वाले एवं स्थानीय लोगों को लगा कि उक्त लोगों बच्चे को गंगाजी में डूबा रहे हैं, जिससे उससे की मृत्यु हो सकती थी। जिस कारण आम जनता आक्रोशित हो गयी। कुछ लोगों द्वारा उक्त घटना की फोटो एवं वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दी गयी। उक्त घटना के सम्बन्ध में सोशल मीडिया एवं कुछ न्यूज/पोर्टल्स चैनल में सही तथ्यों के अभाव में गलत खबर का संप्रेषण किया जा रहा था। अब स्थानीय पुलिस द्वारा की गई जाँच एवं प्राप्त हुई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर स्पष्ट हो चुका है कि उक्त बच्चे के मृत्यु का कारण Malignancy severe anemia है।

यह भी पढ़ें -  देश की प्रथम योग नीति को लागू करेगा उत्तराखंड, CM धामी ने केंद्र से मांगा अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान

बच्चे की मृत्यु ब्लड कैंसर एवं खून की अत्यधिक कमी के कारण होना पाया गया तथा बच्चे के फेफड़ों में पानी नही मिला जिससे स्पष्ट हुआ कि बच्चे की मृत्यु पानी में डूबने से नहीं हुई एवं मृत्यु पोस्टमार्टम होने से लगभग 06 घण्टे पूर्व होना पाया गया यानि हरिद्वार पहुंचने से लगभग 3 घंटा पहले ही मार्ग में बच्चे की मृत्यु हो चुकी थी।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305