Connect with us

रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा टला, हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, सड़क पर करवाई इमरजेंसी लैंडिंग

उत्तराखंड

रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा टला, हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, सड़क पर करवाई इमरजेंसी लैंडिंग

पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, सभी यात्री सुरक्षित

रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग जिले के बडासू इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब केदारनाथ जा रहा एक हेलिकॉप्टर तकनीकी समस्या के चलते बीच सड़क पर आपातकालीन लैंडिंग करने को मजबूर हुआ। यह हेलिकॉप्टर श्रद्धालुओं को लेकर धाम की ओर जा रहा था, लेकिन उड़ान के कुछ ही समय बाद पायलट ने सतर्कता दिखाते हुए सुरक्षित लैंडिंग कर दी।

यह भी पढ़ें -  राशन विक्रेताओं को जल्द होगा भुगतान, केंद्र से मिले 27.93 करोड़- रेखा आर्या

हेलिकॉप्टर में कुल सात लोग सवार थे, जिनमें पांच यात्री, एक पायलट और सह-पायलट शामिल थे। सह-पायलट को मामूली चोट आई है, जबकि अन्य सभी सुरक्षित हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया।

क्रिस्टल एविएशन का यह हेलिकॉप्टर सिरसी से उड़ान भरने के बाद किसी तकनीकी खराबी के कारण सड़क पर उतारा गया। CEO यूकाडा सोनिका ने बताया कि हेलीपैड से थोड़ी ही दूरी पर पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए सतर्कता से लैंडिंग की। मामले की जानकारी DGCA को दे दी गई है और अन्य हेली सेवाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुचारु रूप से जारी हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड बना सहकारिता का मॉडल राज्य, 156 किसानों को मिला 2.21 करोड़ का ब्याजमुक्त ऋण

गौरतलब है कि यह पहला मामला नहीं है। पिछले महीने केदारनाथ में लैंडिंग के दौरान एम्स ऋषिकेश की हेली एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। वहीं 8 मई को गंगोत्री के पास गंगनानी क्षेत्र में एक हेलिकॉप्टर क्रैश में छह लोगों की जान चली गई थी, जिसमें पांच महिलाएं भी शामिल थीं। यह हादसा इतना गंभीर था कि हेलिकॉप्टर के दो टुकड़े हो गए थे और दो शव अंदर ही फंसे रह गए थे जिन्हें काटकर निकाला गया।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305