Connect with us

लोकसभा चुनाव: भाजपा ने नैनीताल और कांग्रेस ने अल्मोड़ा, नैनीताल, गढ़वाल, हरिद्वार सीटों पर किया नामांकन

उत्तराखंड

लोकसभा चुनाव: भाजपा ने नैनीताल और कांग्रेस ने अल्मोड़ा, नैनीताल, गढ़वाल, हरिद्वार सीटों पर किया नामांकन

उत्तराखंड में कल लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन रहा। इस दौरान भाजपा के एक और कांग्रेस के चारों सीटों पर नामांकनहुए। भाजपा की ओर से सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत दिग्गजों ने नैनीताल सीट पर तो कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा अल्मोड़ा सीट और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य समेत कईबड़े नेताओं ने नैनीताल सीट पर रूद्रपुर में अपनी ताकत दिखाई। पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपने बेटे वीरेंद्र रावत के लिए हरिद्वार सीट पर मोर्चा संभाला। तो गढ़वाल सीट पर गणेश गोदियाल के नामांकन में भारी भीड़ जुटी।

यह भी पढ़ें -  यूकेएसएसएससी पेपर लीक केस: असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन की जमानत याचिका खारिज, सीबीआई की जांच तेज

उत्तराखंड में पहले चरण के लिए होने वाले पांचों सीटों पर मतदान के लिए आज नामांकन के आखिरी दिन भाजपा सेनैनीताल सीट पर अजय भट्ट समेत कांग्रेस के नैनीताल से प्रकाश जोशी, गढ़वाल से गणेश गोदियाल, हरिद्वार से वीरेंद्र रावत व अल्मोड़ा से प्रदीप टम्टा ने नामांकन कराया। नैनीताल सीट पर भाजपा के प्रत्याशी अजय भट्ट के नामांकन में सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत भाजपा के कई सीनियर नेता मौजूद रहे। अजय भट्ट ने रुद्रपुर कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचकर नामांकन किया। इस दौरान उनके साथ सीएम पुष्कर धामी, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, विधायक शिव अरोरा मौजूद रहे। नामांकन के बाद भाजपा ने रैली कर शक्ति प्रदर्शन भी दिखाया।

यह भी पढ़ें -  कपकोट बाजार में व्यापारियों से संवाद कर सीएम धामी ने लिया विभिन्न योजनाओं का फीडबैक

भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट के नामांकन के बाद जनसभा में प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार, पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट पहुंचे है। नैनीताल से कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने भी आज नामांकन किया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ समेत भारी संख्या में कार्यकर्ताओं मौजूद रहे। कांग्रेस ने रोड शो कर दमखम दिखाया। जो कि रुद्रपुर के गल्ला मंडी से शुरू किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं में भारी जोश देखने को मिला। इस दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नगर के चौघानपाटा में जनसभा की।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305