Connect with us

उत्तराखंड में समतलीकरण के नाम पर बड़े पैमाने पर अवैध खनन, 24 करोड़ का जुर्माना

उत्तराखंड

उत्तराखंड में समतलीकरण के नाम पर बड़े पैमाने पर अवैध खनन, 24 करोड़ का जुर्माना

नैनीताल- नैनीताल जिले में खनन में समतलीकरण के नाम पर बड़े पैमाने पर अवैध खनन का खेल चल रहा है और खनन विभाग इस पर कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं जिसकी बानगी आज देखने को मिली जब प्रशासन के द्वारा छापेमारी में बड़े पैमाने पर समतलीकरण के नाम पर अवैध खनन के खेल का खुलासा हुआ है दरअसल जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में अपरजिलाधिकारी अशोक जोशी व उप जिलाधिकारी कालाढुंगी रेखा कोहली द्वारा ग्राम सेमलचौड़ व पत्तापनी में स्वीकृत समतलीकरण अनुज्ञा में अनियमितताओं का निरीक्षण किया गया।

यह भी पढ़ें -  रील का चस्का: अर्धनग्न होकर स्टंट करना पड़ा भारी, पुलिस ने सीज कर दी बाइक

निरीक्षण के दौरान ग्राम सेमलचौड़ में 03 व पत्ता पानी मे 02 अनुज्ञाधारक के कार्य बन्द पाए गया। हिम्मत सिंह पुत्र करतार सिंह ग्राम पत्ता पानी का मौके पर कार्य बन्द पाया गया व अनुज्ञाधारक द्वारा कुल 135792 घन मीटर पर अवैध खनन किया गया है जिस पर 10 करोड़ 45 लाख 59हजार 840 रुपये का अर्थदंड आरोपित किया गया। साथ ही सुभाष चन्द्र पुत्र टीका राम ग्राम सेमलचौड़ का भी मौके पर कार्य बंद पाया गया व अनुज्ञधारक द्वारा कुल 174400 घन मीटर पर अवैध खनन किया गया है जिस पर 13 करोड़ 42 लाख 88 हजार 4400 रुपये का अर्थदण्ड आरोपित किया गया।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305