Connect with us

देहरादून में बड़े पैमाने पर तबादले, 18 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टरों को किया गया इधर-उधर

उत्तराखंड

देहरादून में बड़े पैमाने पर तबादले, 18 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टरों को किया गया इधर-उधर

चार्ज संभालने के लगभग दो महीने बाद पुलिस कप्तान ने जिले के थाने-चौकियों में बड़ा फेरबदल किया। जिले के 12 कोतवाली-थानों के प्रभारी आपस में बदल दिए। एक चौकी के प्रभारी भी बदले गए हैं। कुछ थानेदार शहर से देहात तो कुछ देहात से हटाकर शहर लाए गए हैं। सबसे बड़ा फेरबदल शहर कोतवाली का माना जा रहा है। शहर कोतवाली की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर राकेश गुसाईं से हटाकर इंस्पेक्टर राजेश साह को दी गई है। इसे पिछले दिनों हुई डकैती की घटना से जोड़कर भी देखा जा रहा है। हालांकि, इसे सजा कम और फेरबदल ज्यादा कहा जा रहा है। कारण है कि उन्हें अब बगल की ही कोतवाली डालनवाला का चार्ज दिया गया है।

यह भी पढ़ें -  केदारघाटी में लगे चेतावनी वाले पोस्टर, 'गैर हिन्दुओं व रोहिंग्या की एंट्री मना है'

एसएसपी अजय सिंह ने रविवार को तबादलों की सूची जारी की है। इनमें रायवाला थाने के इंचार्ज होशियार सिंह पंखोली को डोईवाला कोतवाली की कमान दी गई है। डोईवाला कोतवाल देवेंद्र चौहान को रायवाला थाने का चार्ज मिला है। इंस्पेक्टर पटेलनगर सूर्यभूषण सिंह को विकासनगर का कोतवाल बनाया गया है। विकासनगर कोतवाल संजय कुमार पटेलनगर कोतवाली के इंचार्ज बने हैं। मसूरी कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट को ऋषिकेश कोतवाली का चार्ज मिला है। ऋषिकेश कोतवाल केआर पांडेय को शिकायत प्रकोष्ठ में भेजा गया है। महिला हेल्पलाइन इंचार्ज गिरीश चंद्र शर्मा को कैंट कोतवाली की कमान दी गई है। कैंट कोतवाल संपूर्णानंद गैरोला को महिला हेल्पलाइन इंचार्ज बनाया गया है। एसएसपी के पेशगार मनोज असवाल मसूरी के नए कोतवाल होंगे। वहीं, शिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी इंस्पेक्टर कैलाश चंद्र भट्ट एसएसपी के नए पेशगार होंगे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में बारिश का कहर! 300 के करीब सड़कें बंद, कई जिलों में स्कूल बंद

एसओ कालसी रविंद्र सिंह नेगी को साइबर सेल भेजा गया है। साइबर सेल से दरोगा वैभव गुप्ता को कालसी का एसओ बनाया है। एसओ सेलाकुई मोहन सिंह नेहरू कॉलोनी थाने के नए इंचार्ज होंगे। इससे पहले नेहरू कॉलोनी थाना संभाल रहे दरोगा लोकेंद्र बहुगुणा को एसओज सिटी शाखा में भेजा गया है। वसंत विहार थाने के दरोगा रजनीश कुमार को बिंदाल चौकी का नया इंचार्ज बनाया है। इससे पहले एसएसपी ने शनिवार देर रात धारा चौकी इंचार्ज आशीष रावत को हाथी बड़कला चौकी इंचार्ज, पुलिस कार्यालय से दरोगा बलदेव सिंह को धारा चौकी इंचार्ज बनाया। फव्वारा चौक चौकी इंचार्ज विकसित पंवार को सर्किट हाउस चौकी का चार्ज दिया। सर्किट हाउस चौकी इंचार्ज पंकज तिवारी को फव्वारा चौकी का इंचार्ज बनाया। डोईवाला कोतवाली के दरोगा शाहिल वशिष्ठ नालापानी चौकी के इंचार्ज बने हैं।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305