उत्तराखंड
PM आवास पर हुई बड़ी बैठक, UCC-चुनाव समेत बड़े मुद्दों पर हुआ मंथन..उत्तराखंड BJP अध्यक्ष रहे मौजूद
प्रधानमंत्री आवास पर पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजपा संगठन मंत्री बीएल संतोष की अहम बैठक बुधवार रात संपन्न हुई. 5 घंटों तक चली इस बैठक में कई अहम विषयों पर चर्चा हुई. प्रधानमंत्री आवास पर पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजपा संगठन मंत्री बीएल संतोष की अहम बैठक बुधवार रात संपन्न हुई. 5 घंटों तक चली इस बैठक में कई अहम विषयों पर चर्चा हुई. सूत्रों के मुताबिक बैठक में समान नागरिक संहिता व आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर गहन चिंतन हुआ है. इसके अलावा बैठक में उत्तराखंड सरकार द्वारा लाए जा रहे यूसीसी बिल पर भी चर्चा हुई है.
सूत्रों के अनुसार, बैठक में यह तय हुआ है कि… यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर विभिन्न धर्मों के प्रमुख लोगों से बीजेपी के शीर्ष नेता बात करेंगे. बात के जरिए बीजेपी नेता इस कानून को लेकर आम सहमति बनाएंगे. गौरतलब है कि पीएम मोदी ने भोपाल की रैली में कॉमन सिविल कोड को लेकर बड़ा बयान दिया था, जिसके बाद से राजनीतिक गलियारों में यूसीसी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्मअगर मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बैठक में बीजेपी संगठन और सरकार में भी फेरबदल पर चर्चा हुई है. 2024 चुनाव से पूर्व कई नेताओं को संगठन एवं सरकार में बड़ी जिम्मेदारी देने की योजना बीजेपी बना रही है. जिससे जातिया समीकरणों को साधा जा सके
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com