Connect with us

पर्यटन व कारोबार को संजीवनी देगा लालढांग–चिल्लरखाल मोटर मार्ग- अनिल बलूनी

उत्तराखंड

पर्यटन व कारोबार को संजीवनी देगा लालढांग–चिल्लरखाल मोटर मार्ग- अनिल बलूनी

देहरादून/दिल्ली। दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में कोटद्वार के एक शिष्टमंडल से भेंट करते हुए गढ़वाल लोकसभा सांसद अनिल बलूनी ने आश्वासन दिया कि लंबे समय से लंबित कंडी मोटर मार्ग और लालढांग–चिल्लरखाल मोटर मार्ग पर शीघ्र निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह सड़कें जल्द ही बनकर तैयार होंगी और इससे पूरे भाबर व गढ़वाल क्षेत्र को सीधा लाभ मिलेगा।

शिष्टमंडल ने सांसद को ज्ञापन सौंपकर लालढांग–चिल्लरखाल मोटर मार्ग के डामरीकरण व अपूर्ण पड़े सिगड्डी स्रोत व मैली स्रोत पर पुल निर्माण की मांग की। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि यह मार्ग 1965 से अस्तित्व में है और पहले यह ढाकर पैदल मार्ग के रूप में व्यापारिक मंडियों को जोड़ता था। लेकिन राज्य गठन के बाद से यह उपेक्षा का शिकार रहा है और आज बंदी के कगार पर है।

यह भी पढ़ें -  देहरादून में आज ‘फ्री सखी कैब’ सेवा का हुआ शुभारंभ

सांसद बलूनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है कि यह दशक उत्तराखंड के चहुंमुखी विकास का दशक बने। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भाबर क्षेत्र के नयागांव, मोल्हापुरी, रसूलपुर व अन्य गांवों के लोगों को अब 11 से 20 किलोमीटर पैदल चलने की मजबूरी से राहत मिलेगी। मामला न्यायालय में विचाराधीन है और जल्द समाधान निकलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें -  राशन विक्रेताओं को जल्द होगा भुगतान, केंद्र से मिले 27.93 करोड़- रेखा आर्या

शिष्टमंडल ने इस मार्ग को ऐतिहासिक और पर्यटन दृष्टि से महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह वाइल्ड लाइफ व साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देगा। साथ ही क्षेत्र के सुलताना भांडू, कण्वाश्रम, महाबगढ़ व मालिनी नदी घाटी सभ्यता तक पर्यटकों की आसान पहुँच सुनिश्चित करेगा।

बैठक के दौरान शिष्टमंडल ने कोटद्वार में पासपोर्ट कार्यालय व यमकेश्वर विकासखंड के लिए सिंगटाली पुल निर्माण को लेकर सांसद बलूनी की प्रतिबद्धता पर आभार जताया। शिष्टमंडल में वरिष्ठ पत्रकार व हिमालयन डिस्कवर फाउंडेशन ट्रस्ट के चेयरमैन मनोज इष्टवाल, सनातन महापरिषद भारत दिल्ली अध्यक्ष सोम प्रकाश गौड़, विमला कुंदन सेवाग्राम ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी गिरिराज सिंह रावत, विकास देवरानी, चन्द्रमोहन कुकरेती व समाजसेवी श्रीमती प्रणिता कंडवाल आदि शामिल रहे।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305