उत्तराखंड
कुंडा फायरिंग: अस्पताल से बिना बताए ही भागे यूपी पुलिस के जवान, बैरियर भी तोड़ा…
अपराधों से थर्रा रहे उधम सिंह नगर जिले में कानून व्यवस्था गंभीर सवालों में है कल काशीपुर के कुंडा इलाके में हुई फायरिंग व महिला की मौत मामले की घटना के बाद अब उत्तर प्रदेश की ठाकुरद्वारा पुलिस ने माफिया जफर समेत अन्य 30 से 35 के खिलाफ 18 से अधिक गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
आरोप है की उत्तर प्रदेश पुलिस उधम सिंह नगर बिना किसी सूचना के पहुंची थी और सादे वस्त्रों में देख स्थानीय लोग पुलिस के हाथों में असला दे उन्हें बदमाश समझ बैठे इस बीच फायरिंग में महिला की मौत हो गई।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस पूरे मामले को जितनी गंभीरता से लिया है यह साबित करता है कि अब माफिया जफर का बचना बहुत मुश्किल है अब वह चाहे कहीं भी शरण ले ले। देर शाम काशीपुर में ज्येष्ठ उप प्रमुख के घर क्रॉस फायरिंग में जख्मी हुए यूपी पुलिस के जवान उत्तराखंड पुलिस को चकमा देकर मुरादाबाद भाग निकले। जवानों के भागने से उत्तराखंड पुलिस में हड़कंप मच गया। पांच जवानों के घायल होने के बाद स्थानीय पुलिस ने इन्हें अपनी कस्टडी में लेकर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से सभी भाग निकले। कुमाऊं डीआइजी नीलेश आंनद भरणे ने इसे गैर जिम्मेदाराना बताया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com