खेल
कुमामोटो मास्टर्स 2025- लक्ष्य सेन ने सिंगापुर के जिया हेंग जेसन तेह को हराकर अंतिम आठ में बनाई जगह
क्वार्टरफाइनल में अब पूर्व विश्व चैंपियन लो कियान यू से भिड़ेंगे लक्ष्य सेन
नई दिल्ली। भारत के युवा बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन ने जापान में जारी कुमामोटो मास्टर्स 2025 में एक और धमाकेदार जीत दर्ज की है। पुरुष एकल वर्ग के प्री-क्वार्टरफाइनल मुकाबले में उन्होंने सिंगापुर के जिया हेंग जेसन तेह को सीधे सेटों में 21-13, 21-11 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई। यह मुकाबला महज 39 मिनट चला, जिसमें लक्ष्य ने शुरुआत से अंत तक अपने आक्रामक खेल और बेहतरीन नियंत्रण से विरोधी को कोई मौका नहीं दिया।
पहले गेम में संघर्ष, फिर छाई भारतीय शटलर की बादशाही
पहले गेम की शुरुआत में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। जेसन तेह ने शुरुआत में कुछ बेहतरीन रिटर्न लगाकर लक्ष्य को रोकने की कोशिश की, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने लय पकड़ते ही शानदार स्मैश और नेट प्ले से बढ़त बना ली। ब्रेक तक स्कोर 11-10 था, जिसके बाद लक्ष्य ने लगातार 7 अंक हासिल करते हुए पहला गेम आसानी से अपने नाम कर लिया।
दूसरे गेम में लक्ष्य का दबदबा, सटीक शॉट्स से किया मैच पर कब्जा
दूसरे गेम में लक्ष्य सेन ने पूरी तरह से एकतरफा खेल दिखाया। शुरुआती दौर में ही उन्होंने 5-0 की लीड बनाकर सिंगापुर के खिलाड़ी को दबाव में ला दिया। इंटरवल तक स्कोर 11-3 पहुंच चुका था। इसके बाद लक्ष्य ने लगातार सटीक ड्रॉप शॉट्स और स्मैश के साथ मुकाबले को 21-11 से खत्म किया।
अब मुकाबला पूर्व विश्व चैंपियन लो कियान यू से
क्वार्टरफाइनल में लक्ष्य सेन का अगला सामना सिंगापुर के ही पूर्व विश्व चैंपियन लो कियान यू से होगा। यह मैच टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक मुकाबला माना जा रहा है।
वहीं, भारत के एचएस प्रणय भी दिन के दूसरे मुकाबले में डेनमार्क के रास्मस जेम्के से भिड़ेंगे। भारतीय प्रशंसकों को दोनों खिलाड़ियों से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com




