Connect with us

विजय हजारे ट्रॉफी में कोहली का एक और मुकाबला, 6 जनवरी को रेलवे के खिलाफ उतरेंगे मैदान पर

खेल

विजय हजारे ट्रॉफी में कोहली का एक और मुकाबला, 6 जनवरी को रेलवे के खिलाफ उतरेंगे मैदान पर

शानदार फॉर्म में नजर आए कोहली, सबसे तेज 16 हजार रन पूरे

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली घरेलू क्रिकेट में अपना सफर आगे भी जारी रखेंगे। विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद कोहली एक और मुकाबले में दिल्ली की ओर से मैदान में उतरते नजर आएंगे। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने पुष्टि की है कि कोहली 6 जनवरी को रेलवे के खिलाफ होने वाले मुकाबले में दिल्ली टीम का हिस्सा होंगे।

बीसीसीआई के निर्देशों के तहत घरेलू क्रिकेट में सक्रिय
गौरतलब है कि बीसीसीआई ने केंद्रीय अनुबंध वाले खिलाड़ियों के लिए घरेलू टूर्नामेंट में न्यूनतम भागीदारी को अनिवार्य किया है। इसी क्रम में विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार मैच खेल रहे हैं। हालांकि वह टूर्नामेंट के दो मुकाबले पहले ही खेल चुके हैं, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से पहले उन्होंने एक और मैच खेलने की इच्छा जताई थी।

यह भी पढ़ें -  अंडर-19 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, ये खिलाडी करेगा कप्तानी

शानदार फॉर्म में नजर आए कोहली
डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली के अनुसार, विराट कोहली ने दिल्ली के लिए तीन मैच खेलने की उपलब्धता दी है। शुरुआती दो मुकाबलों में कोहली ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए एक शतक और एक अर्धशतक जड़ा। उन्होंने पहले मैच में 131 रन बनाए, जबकि दूसरे मुकाबले में 77 रनों की उपयोगी पारी खेली।

यह भी पढ़ें -  IND W vs SL W- दूसरे टी20 मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हराया

रिकॉर्ड्स की झड़ी, सचिन को छोड़ा पीछे
विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान कोहली ने लिस्ट-ए क्रिकेट में एक और बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया। उन्होंने सबसे कम पारियों में 16,000 रन पूरे कर लिए। कोहली ने यह उपलब्धि अपनी 330वीं पारी में हासिल की, जबकि इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने 391 पारियों में यह आंकड़ा छुआ था।

न्यूजीलैंड सीरीज की तैयारी तेज
भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 11 जनवरी से वडोदरा में होगी। बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक, भारतीय वनडे टीम 8 जनवरी तक वडोदरा पहुंच सकती है, जबकि विराट कोहली अभ्यास के लिए एक दिन पहले पहुंच सकते हैं। फिलहाल टीम की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि जनवरी के पहले सप्ताह में चयनकर्ताओं द्वारा टीम का ऐलान कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  IND-W vs SL-W 3rd T20I- भारत की नजर सीरीज पर, श्रीलंका के लिए करो या मरो का मुकाबला

घरेलू क्रिकेट में निरंतर भागीदारी और शानदार फॉर्म के दम पर विराट कोहली एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर बड़ी भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रहे हैं।

Ad Ad
Continue Reading

More in खेल

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305