Connect with us

Kedarnath Disaster: आपदा राहत लिए केंद्र से होगी विशेष पैकेज की मांग, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश

उत्तराखंड

Kedarnath Disaster: आपदा राहत लिए केंद्र से होगी विशेष पैकेज की मांग, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश

केदारनाथ में आपदा से नुकसान, क्षेत्र में पुनर्निर्माण कार्य और भविष्य में आपदा से बचाव के लिए केंद्र सरकार से विशेष आर्थिक पैकेज की मांग को लेकर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बुधवार को सभी प्रभावित विभागों को तत्काल आकलन रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में हुई बैठक में मुख्य सचिव ने नागरिक उड्डयन विभाग से भीमबली, केदारनाथ, सोनप्रयाग, चिम्बासा व लिंचौली क्षतिग्रस्त हेलीपैड को लेकर, आपदा प्रबंधन विभाग से भूस्खलन की निगरानी, पूर्व चेतावनी, लाइट डिटेक्शन, रेंजिंग सर्वेक्षण, असंतुलित ढलानों का भू-तकनीकी अंवेक्षण, भूस्खलन संभावित क्षेत्रों के लिए शमन उपाय एवं रिमोट सेंसिंग द्वारा बाढ़ निगरानी के लिए आर्थिक पैकेज का आकलन करके तत्काल रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: फांसी के फंदे से लटका मिला नवविवाहिता जोड़े का शव, बेटे-बहू की मौत से परिवार में मचा कोहराम

मुख्य सचिव ने पीडब्ल्यूडी, सिंचाई, पुलिस, यूपीसीएल, आरडब्ल्यूडी, उरेडा, परिवहन व पशुपालन विभाग को भी आपदा न्यूनीकरण के प्रस्तावित कार्यों का मूल्यांकन प्रेषित करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने रिकॉर्ड समय में सफलतापूर्वक राहत एवं बचाव अभियान संचालित करने के लिए संबंधित अधिकारियों व कार्मिकों की सराहना की। बैठक में पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार, प्रमुख सचिव रमेश कुमार सुधांशु, सचिव पंकज पांडेय, सचिन कुर्वे सहित सभी विभागों के अधिकारी व वर्चुअल माध्यम से जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग मौजूद थे।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305