उत्तराखंड
केदारनाथ गर्भ गृह में सोने की परत चढ़ाने पर विवाद: संतों के सहारे BKTC के बचाव में BJP
केदारनाथ धाम के गर्भ ग्रह में सोने की प्लेटों को लेकर उठे विवाद के बीच बद्री केदार मंदिर समिति के समर्थन में आप अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद भी आ गया है अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी जी महाराज ने एक वीडियो जारी कर बद्री केदार मंदिर समिति द्वारा इस प्रकरण में दी गई सफाई का समर्थन करते हुए कहा है। कि कुछ लोग षड्यंत्र के तहत इस मामले में बेवजह राजनीति कर रहे हैं जिनको अपनी आदत से बाज आना चाहिए उन्होंने कहा कि प्रदेश में चार धाम यात्रा चल रही है ऐसे में इस तरह बेवजह मंदिर के नाम पर राजनीति करने से मंदिर की छवि को नुकसान पहुंचता है जिससे चार धाम यात्रा भी प्रभावित हो सकती है।
दरअसल चार धाम महापंचायत के उपाध्यक्ष संतोष त्रिवेदी ने बद्री केदार मंदिर समिति पर आरोप लगाया था कि साल 2022 में केदारनाथ धाम के गर्भ गृह में जो प्लेटें लगाई गई है उसमें बड़े पैमाने पर धांधली की गई है क्योंकि गर्भ ग्रह में लगा सोना अपना रंग बदल रहा है ऐसा लगता है कि सोने की जगह पीतल का इस्तेमाल किया गया हो इस प्रकरण में कॉन्ग्रेस शुरू से ही जांच की मांग कर रही है जबकि बुधवार को भी कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल हॉट पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने साझा प्रेस कांफ्रेंस करके इस पूरे मामले में जांच की मांग की है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com