उत्तराखंड
Kedarnath by-poll: मुख्यमंत्री धामी को क्यों खानी पड़ी बाबा केदार की सौगंध? कांग्रेस पर बोला हमला
केदारनाथ की सौगंध खाते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कहा कि उन्होंने कभी भी केदारनाथ धाम की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने का काम नहीं किया है। कांग्रेस मेरे द्वारा केदारनाथ धाम को दिल्ली में बनाने और यात्रा को कुमाऊं ले जाने का झूठ फैला रही है। कांग्रेस के पास कोई भी मुद्दा नहीं है इसलिए लोगों की भावना के साथ खेल रही है। भाजपा अनुसूचित जाति स्वाभिमान सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि पिछले तीन वर्षों के कार्यकाल में सबसे अधिक यात्री चारधाम यात्रा पर आए हैं। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस 2013 की केदारनाथ आपदा में त्वरित कार्रवाई नहीं की जिससे न केवल मृतकों की संख्या बढ़ी बल्कि राज्य को भारी नुक़सान भी झेलना पड़ा।
इस वर्ष 56 दिनों की केदारनाथ यात्रा कम होने और आपदा से प्रभावित होने के बाबजूद भी सोलह लाख से अधिक यात्रियों ने दर्शन किये। जुलाई माह में केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर आयी भीषण यात्रा में प्रभावितों को मदद देने में हमने कोई कौर कसर नहीं छोड़ी। मैंने स्वयं मंत्रीयो सहित 24 घंटे के अन्दर मौके पर पहुंच कर आपदा प्रबंधन का कार्य अपने हाथों में लेते हुए सोलह हजार से अधिक यात्रियों को तत्काल रेस्क्यू करवाया, जिस कारण जनहानि पर रोक लगी। हम सब साथ मिलकर नया केदार बनायेंगे। कहा कि लब जिहाद लैंड जिहाद और थूक जिहाद के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए 500 एकड़ जमीन को हमने अतिक्रमण से मुक्त कराया। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि लैंड जिहाद बढ़ावा देने वाले आज अपने आप को सनातनी बता रही है। जिस सरकार ने 2015 में मुम्बई के बसई में बद्रीनाथ मन्दिर बनवाया वो हमें अपने जैसा बता रहे हैं। जबकि हमने चार धाम के मन्दिर न बन पाए इसके लिए कानून बनाया। हमने समान बाबा साहेब के सपनों को धरातल पर उतारने के लिए समान नागरिकता कानून बनाया।
हमने सशक्त नकल विरोधी कानून बनाकर भी बनाना और जल्द ही सशक्त भू कानून भी बना रहे हैं। उन्होंने केदारनाथ के गांव गांव से बड़ी संख्या में आये हुए अनूसूचित जाति की माता बहनों के जोश देखकर कहा कि अब समय आ गया है कि कांग्रेस को जड़ से उखाड़ना है। और इस बार में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल को रिकार्ड मतों से विजयी बनाना है। केदारनाथ उपचुनाव में अनुसूचित जाति के वोटरों को लुभाने के लिये भाजपा ने चन्द्रापुरी के स्यालसौड में भाजपा अनुसूचित जाति स्वाभिमान सम्मेलन के जरिए एक बड़े वोट बैंक को साधने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने केन्द्रित राज्य मंत्री अजय टम्टा, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज एवं रेखा आर्य, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, भाजपा के गढ़वाल मण्डल के अनूसूचित जाति के सभी चार विधायकों के साथ भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल को जीताने के लिए अपील की।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com