उत्तराखंड
वांछित और इनामी अपराधियों पर शिकंजा कसेगी उत्तराखंड पुलिस , डीजीपी अशोक कुमार के सख्त निर्देश
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने वांछित और इनामी अपराधियों पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने लंबित शिकायतों के निस्तारण और यातायात सुधार पर भी फोकस करने को भी कहा। उन्होंने यह निर्देश देहरादून के सभी क्षेत्राधिकारियों और थाना प्रभारियों को बैठक में दिए। पुलिस मुख्यालय में आयोजित बैठक में पुलिस महानिदेशक ने अपराध नियंत्रण को लेकर जारी अभियान के संबंध में निर्देशित किया। कहा कि समस्त क्षेत्राधिकारी थाने के वांछित व इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराएं। थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि गैर जमानती वारंट शत-प्रतिशत तामील कराए जाएं। इसके साथ ही कुर्की वारंट की तामील कराने में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर का समय-समय पर सत्यापन सुनिश्चित किया जाए। सभी थाना प्रभारी पैरोल पर जेल से रिहा हुए समस्त अपराधियों का प्रतिदिन भौतिक सत्यापन करें। थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार की यातायात संबंधी समस्या के समाधान को समस्त पुलिस बल सुबह दो और शाम दो-दो घंटे सहयोग दे। उन्होंने पुलिस उपमहानिरीक्षक अरुण मोहन जोशी की ओर से चलाए गए ऑपरेशन थर्ड आइ अभियान को प्रभावी और सफल बनाने के भी निर्देश दिए।पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का ये भी कहना है कि कहा कि अभियान के तहत पार्षद, दुकान, शॉपिंग मॉल के मालिक आदि के साथ बैठक कर अधिक से अधिक कैमरे लगवाए जाएं। अंत में पुलिस महानिदेशक ने रात्रि में निकलने वाली गश्ती टीमों की संख्या बढ़ाने को कहा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com