उत्तराखंड
रुड़की में कांवड़ियों ने मचाया तांडव, पुलिस की मौजूदगी में ई-रिक्शा में की तोड़फोड़
हरिद्वार के रुड़की में कांवड़ियों का तांडव देखने को मिला है. जहां कावड़ियों ने एक ई रिक्शा चालक की जमकर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं ई रिक्शा में भी जमकर तोड़फोड़ की. इस दौरान पुलिसकर्मी भी कांवड़ियों को समझाते रहे, लेकिन उन्होंने पुलिसकर्मियों की एक न सुनी और लगातार ई रिक्शा में तोड़फोड़ करते रहे. वहीं, घायल ई रिक्शा चालक को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, घटना मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी नहर पटरी की है. बताया जा रहा है कि एक ई रिक्शा चालक अपनी रिक्शा लेकर आ रहा था.
इसी दौरान ई रिक्शा किसी कांवड़िए से टकरा गई. टक्कर लगने से कांवड़िए को हल्की चोटें आई. जिसके बाद कांवड़ियों ने पहले ई रिक्शा चालक के साथ जमकर मारपीट की, फिर ई रिक्शा पर लाठी-डंडे बरसा कर तोड़फोड़ कर दी. इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं, सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों के सामने भी कांवड़ियों ने तोड़फोड़ जारी रखी. हालांकि, लाचार पुलिसकर्मियों ने कांवड़ियों को रोकने का काफी प्रयास किया, लेकिन उन्होंने पुलिस की एक न सुनी. आलम ये रहा कि गुस्साए कांवड़िए रोकने से भी नहीं रुके. उधर, घायल कांवड़िए और घायल ई रिक्शा चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com