Connect with us

केदारनाथ धाम के रावल को में फिलहाल नहीं होगा बदलवा, अभी ये ही रहेंगे..18 अप्रैल को पहुंचेगे ऊखीमठ

उत्तराखंड

केदारनाथ धाम के रावल को में फिलहाल नहीं होगा बदलवा, अभी ये ही रहेंगे..18 अप्रैल को पहुंचेगे ऊखीमठ

पिछले कुछ दिनों से रावल भीमाशंकर लिंग के खराब स्वास्थ्य के मद्देनजर नए रावल की नियुक्ति को लेकर चर्चाएं गरम थीं। इन अटकलों पर रावल भीमाशंकर लिंग ने विराम लगा दिया है। केदारनाथ धाम के रावल को फिलहाल नहीं बदला जा रहा है। यह बात खुद केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग ने कही है। उन्होंने कहा कि वे पूरी तरह स्वस्थ हैं और 18 अप्रैल को पंचकेदार गद्दीस्थल ऊखीमठ में पहुंच जाएंगे।पिछले कुछ दिनों से रावल भीमाशंकर लिंग के खराब स्वास्थ्य के मद्देनजर नए रावल की नियुक्ति को लेकर चर्चाएं गरम थीं। इन अटकलों पर रावल भीमाशंकर लिंग ने विराम लगा दिया है। उन्होंने कहा कि रावल परंपरा सदियों पुरानी है।

यह भी पढ़ें -  दो दिवसीय रुद्रप्रयाग दौरे पर पहुंचे CM धामी, ओंकारेश्वर मंदिर में ढोल दमौ की थाप पर थिरके

तीर्थ स्थलों में रावल का बदलना एक सामान्य प्रक्रिया है। केदारनाथ में वे 324वें रावल हैं। उनके बाद 325वें रावल को आना ही पड़ेगा, यह सामान्य प्रक्रिया है। लेकिन अभी इस दिशा में कुछ नहीं होने जा रहा है। केदारनाथ जी के आदेश पर ही बदलाव होता आया हैउन्होंने कहा कि वे स्वस्थ्य हैं और बाबा केदार की सेवा के लिए 18 अप्रैल को पंचकेदार गद्दीस्थल ऊखीमठ में पहुंच जाएंगे। वरिष्ठ पत्रकार व धार्मिक मामलों के जानकार बृजेश सती ने बताया कि एतिहासिक प्रमाण के हिसाब से रावल की पदवी टिहरी नरेश ने दी है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखण्ड में मौसम ने बदली करवट, चारों धाम समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी

केदारनाथ क्षेत्र में रावल को राजा ने कुछ गांव दान के रूप में दिए थे। केदारनाथ के रावल को अपने शिष्य रखने का अधिकार है। लेकिन श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के वर्ष 1948 के एक्ट के हिसाब से रावल की नियुक्ति का अधिकार समिति के पास है।

पहले रावल के आधिपत्य में था मंदिर

केदारनाथ के वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित और बीकेटीसी के सदस्य श्रीनिवास पोस्ती बताते हैं कि रावल केदारनाथ के लिए पुजारी अधिकृत करते हैं। साथ ही कपाट खुलने व बंद होने पर वे केदारनाथ धाम में मौजूद रहते थे। यहां तक कि यात्राकाल में भी वहां प्रवास करते थे। 321वें रावल नीलकंठ लिंग के समय तक मंदिर का पूरा आधिपत्य रावल के अधीन था। बाद में श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने रावल को एक वेतन भोगी कर्मचारी के तौर पर सीमित कर दिया। रावल के कार्यकाल का कोई निश्चित समय नहीं है।

यह भी पढ़ें -  धामी सरकार की नौकरशाही चढ़ेगी पहाड़, दूरस्थ गांव में रात्रि प्रवास के साथ ही देनी होगी रिपोर्ट

ब्रह्मचारी होते हैं रावल

केदारनाथ के रावल नैरिष्ट ब्रह्मचारी होते हैं। परंपरानुसार पूर्व में रावल शीतकालीन गद्दीस्थलों में ही वर्षभर निवास करते थे। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से शीतकाल में रावल सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए देश के अन्य राज्यों के भ्रमण पर जाते रहे हैं।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305