Connect with us

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की ईरान को खुली चेतावनी, कहा- “परमाणु खतरे को हर हाल में खत्म करेंगे”

विदेश

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की ईरान को खुली चेतावनी, कहा- “परमाणु खतरे को हर हाल में खत्म करेंगे”

इजरायल। मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान को कड़ी चेतावनी देते हुए सैन्य कार्रवाई की मजबूरी और रणनीति का खुलासा किया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक ईरान से उत्पन्न परमाणु खतरे को पूरी तरह खत्म नहीं कर दिया जाता।

अपने बयान में नेतन्याहू ने दो टूक कहा कि दशकों से ईरान खुलकर इजरायल के विनाश की बात करता रहा है और अब यह सिर्फ बयानबाजी नहीं, एक वास्तविक खतरा बन चुका है। उनके अनुसार, ईरान ने पर्याप्त मात्रा में उच्च संवर्धित यूरेनियम जमा कर लिया है, जिससे वह कुछ ही महीनों के भीतर परमाणु हथियार तैयार करने की स्थिति में आ सकता है।

यह भी पढ़ें -  कोलंबिया में राष्ट्रपति पद के प्रमुख दावेदार मिगुएल उरीबे पर जानलेवा हमला, देश में छाया राजनीतिक संकट

इजरायली प्रधानमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि ईरान की नतांज परमाणु सुविधा, मिसाइल कार्यक्रम और वैज्ञानिकों को लक्ष्य बनाकर इजरायल ने गहरे और सटीक हमले किए हैं। यह कार्रवाई इजरायल की पारंपरिक युद्ध नीति से अलग, रणनीतिक और सीमित हमलों पर आधारित है।

नेतन्याहू ने इतिहास की याद दिलाते हुए कहा कि यहूदियों ने अतीत में नाजी नरसंहार झेला है और अब वे दोबारा किसी ऐसे खतरे को जन्म नहीं लेने देंगे। उन्होंने साफ किया कि देश की सुरक्षा और अस्तित्व के लिए यह एक निर्णायक मोड़ है।

यह भी पढ़ें -  12 देशों पर अमेरिका की यात्रा पाबंदी, अफ्रीकी देशों में बढ़ी नाराजगी

ईरान की संभावित जवाबी कार्रवाई की आशंका के बीच यह घटनाक्रम मध्य पूर्व को और अधिक अस्थिर बना सकता है।

Continue Reading

More in विदेश

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305