Connect with us

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का आज से होने जा रहा आगाज, पहले मुकाबले में इंडिया मास्टर्स से भिड़ेगी श्रीलंका मास्टर्स

खेल

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का आज से होने जा रहा आगाज, पहले मुकाबले में इंडिया मास्टर्स से भिड़ेगी श्रीलंका मास्टर्स

नई दिल्ली। इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का आज यानी 22 फरवरी से आगाज होने जा रहा है। भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह एक दशक के बाद क्रिकेट मैच एक साथ खेलने वाले हैं। ओपनिंग मैच में इंडिया मास्टर्स का सामना श्रीलंका मास्टर्स से हैं। यह मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा।

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही है, जिसमें भारत, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। सभी टीम में कुछ बड़े स्टार्स शामिल हैं। ये टूर्नामेंट के मैच नवी मुंबई, वडोदरा और रायपुर में आयोजित किए जाएंगे। फाइनल मैच 16 मार्च को रायपुर में खेला जाएगा। पहला मैच इंडिया मास्टर्स और श्रीलंका मास्टर्स के बीच आज यानी 22 फरवरी 2025 को होना है, जिसमें सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह पर हर किसी की नजरें रहेंगी। तेंदलुकर और युवराज ने कई यादगार मैच खेले हैं, जिसमें 2011 वनडे विश्व कप फाइनल मुकाबला सबसे खास है। दोनों को एक साथ लगभग 10 साल बाद क्रिकेट के मैदान पर मैच खेलते हुए देखा जाएगा।

यह भी पढ़ें -  चैंपियंस ट्रॉफी 2025- भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला आज 

कब और कहां खेला जाएगा इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का पहला मैच?
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का पहला मैच आज यानी 22 फरवरी 2025 को खेला जाएगा। ओपनिंग मैच इंडिया मास्टर्स और श्रीलंका मास्टर्स के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा।

कितने बजे शुरू होगा मैच ?
इंडिया मास्टर्स और श्रीलंका मास्टर्स के बीच मुकाबला रात 7:30 बजे से खेला जाएगा

यह भी पढ़ें -  चैंपियंस ट्रॉफी 2025- भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला आज 

मुकाबले को कहां देख सकते हैं?

टीवी पर कलर्स सिनेप्लेक्स (एसडी और एचडी) और कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट पर इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का पहला मैच देख सकते हैं। और मैच की लाइवस्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर देख सकते हैं।

Continue Reading

More in खेल

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305