खेल
अंडर-19 एशिया कप फाइनल में भारत की करारी हार, पाकिस्तान ने 191 रनों से हराया
पाकिस्तान ने 13 साल बाद जीती ट्रॉफी
नई दिल्ली। अंडर-19 एशिया कप 2025 का फाइनल भारतीय टीम के लिए निराशाजनक साबित हुआ। पाकिस्तान ने भारत को फाइनल में 191 रन से हराकर दूसरी बार इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। दुबई में खेले गए खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान ने हर विभाग में दबदबा बनाते हुए भारत को बड़े अंतर से शिकस्त दी और 13 साल बाद ट्रॉफी अपने नाम कर ली। विशाल लक्ष्य के दबाव में भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह चरमरा गई और टीम लक्ष्य के आसपास भी नहीं पहुंच सकी।
लक्ष्य का पीछा करते हुए बिखरी भारतीय पारी
348 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य के जवाब में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। शुरुआती 10 ओवरों में ही टीम ने अपने पांच प्रमुख बल्लेबाज गंवा दिए, जिससे मुकाबला एकतरफा हो गया। युवा ओपनर वैभव सूर्यवंशी, कप्तान आयुष म्हात्रे, भरोसेमंद एरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा और वेदांत त्रिवेदी जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गए। इसके बाद निचले क्रम ने कुछ देर संघर्ष जरूर किया, लेकिन भारतीय टीम 26.2 ओवर में सिर्फ 156 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई।
समीर मिन्हास की ऐतिहासिक पारी
इससे पहले पाकिस्तान की जीत की नींव सलामी बल्लेबाज समीर मिन्हास ने रखी। उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 71 गेंदों में शतक जड़ा और कुल 172 रन बनाए। यह पारी अंडर-19 एशिया कप फाइनल के इतिहास की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी बन गई। समीर की इस शानदार बल्लेबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवरों में 347 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
पाकिस्तान ने 13 साल बाद जीता खिताब
भारतीय गेंदबाज बड़े स्कोर को रोकने में नाकाम रहे और बाद में बल्लेबाजी भी दबाव में टिक नहीं सकी। नतीजतन पाकिस्तान ने 2012 के बाद पहली बार अंडर-19 एशिया कप की ट्रॉफी जीतकर जोरदार वापसी की। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने युवा क्रिकेट में अपनी ताकत का एक बार फिर प्रदर्शन किया, जबकि भारत को फाइनल में मिली इस करारी हार से आत्ममंथन की जरूरत महसूस होगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com




