Connect with us

एशिया कप 2025 में भारत की धमाकेदार शुरुआत, यूएई को नौ विकेट से हराया

खेल

एशिया कप 2025 में भारत की धमाकेदार शुरुआत, यूएई को नौ विकेट से हराया

कुलदीप की फिरकी और दुबे की धार ने यूएई 57 रन पर किया ढेर

दुबई। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप टी20 का आगाज शानदार अंदाज में किया। गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के सामने यूएई की पूरी टीम 13.1 ओवर में महज 57 रन पर सिमट गई। जवाब में भारत ने मात्र 27 गेंदों में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर नौ विकेट से आसान जीत दर्ज की। यह जीत भारत की टी20 इतिहास की सबसे तेज़ जीतों में शुमार हो गई।

यह भी पढ़ें -  IND vs AUS- पर्थ में हार के बाद एडिलेड में पलटवार को तैयार टीम इंडिया, कोहली-रोहित पर रहेगी नजर

पावरप्ले में ही निपटा मैच

भारत की ओर से अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने तूफानी शुरुआत दी। अभिषेक ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर अपने इरादे साफ कर दिए। हालांकि 30 रन बनाकर वे आउट हो गए, लेकिन इसके बाद गिल (20*) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (7*) ने भारत को पावरप्ले में ही जीत दिला दी।

यह भी पढ़ें -  टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए यूएई, नेपाल, ओमान समेत 20 टीमें हुई तय

रिकॉर्ड तोड़ जीत

भारत ने यूएई को हराकर एशिया कप टी20 में गेंदों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज की। टीम ने 93 गेंदें शेष रहते जीत हासिल कर 2016 में बनाए अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इससे पहले भारत ने 59 गेंद शेष रहते यूएई को हराया था।

गेंदबाजों का जलवा

भारतीय गेंदबाजों ने यूएई को एक पल भी संभलने का मौका नहीं दिया। कुलदीप यादव ने घातक स्पेल में चार विकेट चटकाए। शिवम दुबे ने तीन और जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल व वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट लिया।

यह भी पढ़ें -  ज्योति का आर्चरी विश्व कप फाइनल में शानदार प्रदर्शन, ब्रिटेन की एला गिब्सन को हराकर जीता कांस्य पदक

महज 106 गेंदों पर खत्म हुआ मुकाबला

भारत-यूएई का यह मैच सिर्फ 106 गेंदों में समाप्त हो गया। यूएई की पारी 79 गेंदों पर सिमट गई और भारत ने 27 गेंदों में लक्ष्य हासिल कर लिया। यह टी20 इंटरनेशनल इतिहास के सबसे छोटे मुकाबलों में से एक रहा।

Ad Ad
Continue Reading

More in खेल

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305