Connect with us

भारत ने कजाकिस्तान को 15-0 से हराकर एशिया कप सुपर-चार में बनाई जगह

खेल

भारत ने कजाकिस्तान को 15-0 से हराकर एशिया कप सुपर-चार में बनाई जगह

अभिषेक, सुखजीत और जुगराज की हैट्रिक के दम पर टीम ने पूल ए में शीर्ष स्थान सुनिश्चित किया

नई दिल्ली। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए कजाखस्तान को 15-0 से मात देकर सुपर-चार में जगह बना ली है। इस जीत के साथ भारत ने न सिर्फ अपने पूल में शीर्ष स्थान सुनिश्चित किया बल्कि पूरे टूर्नामेंट में अपनी दमदार मौजूदगी भी दर्ज कराई। इससे पहले भारत चीन और जापान को हराकर लगातार जीत दर्ज कर चुका है।

यह भी पढ़ें -  एफआईएच पुरुष जूनियर हॉकी विश्व कप- सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को जर्मनी से मिली करारी हार

शुरुआत से ही भारत का दबदबा
मैच की शुरुआत से ही भारतीय खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल दिखाया और बढ़त बनाए रखी। टीम के लिए अभिषेक ने चार (5वें, 8वें, 20वें और 59वें मिनट) गोल दागे। वहीं, सुखजीत सिंह (15वें, 32वें, 38वें) और जुगराज सिंह (24वें, 31वें, 47वें) ने भी हैट्रिक पूरी की। कप्तान हरमनप्रीत सिंह (26वें), अमित रोहिदास (29वें), राजिंदर सिंह (32वें), संजय सिंह (54वें) और दिलप्रीत सिंह (55वें) ने भी स्कोरबोर्ड पर अपना नाम दर्ज कराया।

यह भी पढ़ें -  भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज

पहले क्वार्टर में भारत ने तीन गोल दागे, जबकि दूसरे क्वार्टर में चार और जोड़कर मध्यांतर तक बढ़त 7-0 कर ली। अभिषेक ने इस दौरान अपनी हैट्रिक पूरी कर टीम की लय बनाए रखी।

विश्व कप क्वालिफिकेशन की ओर नजरें
भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने में भी शानदार प्रदर्शन किया। इस जीत से भारत का आत्मविश्वास और भी मजबूत हुआ है। उल्लेखनीय है कि एशिया कप का विजेता अगले साल बेल्जियम और नीदरलैंड की संयुक्त मेजबानी में होने वाले हॉकी विश्व कप के लिए क्वालिफाई करेगा।

Continue Reading

More in खेल

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305