Connect with us

एशिया कप 2025- सुपर-4 राउंड में एक बार फिर भिड़ेगी भारत और पाकिस्तान

खेल

एशिया कप 2025- सुपर-4 राउंड में एक बार फिर भिड़ेगी भारत और पाकिस्तान

दुबई में शाम 8 बजे से होगी क्रिकेट की सबसे बड़ी टक्कर

नई दिल्ली। एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड में भारत और पाकिस्तान एक बार फिर आमने-सामने होंगी। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 8 बजे शुरू होने वाला यह मुकाबला हाई-वोल्टेज ड्रामा और शानदार क्रिकेट का मेला साबित होने वाला है।

लीग चरण में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ था, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से मात दी थी। सूर्यकुमार यादव के विजयी छक्के के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पवेलियन लौटते समय हाथ न मिलाकर सुर्खियाँ बटोरी थीं। अब यह मुकाबला पुराने विवादों को पीछे छोड़, खेल की मैदान पर जीत का असली मोल तय करेगा।

यह भी पढ़ें -  तीसरे वनडे मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर सीरीज की अपने नाम

टीमों की स्थिति:
भारत ने लीग चरण के सभी मैच जीतकर सुपर-4 में जगह बनाई है, जबकि पाकिस्तान ग्रुप-ए में दूसरे स्थान पर रहते हुए आगे बढ़ा है। दोनों टीमों के लिए यह मैच न सिर्फ जीत बल्कि दबदबे का भी सवाल है।

दुबई की पिच और मैच की संभावनाएँ:
दुबई की पिच धीमी गति की मानी जाती है। तेज गेंदबाजों के लिए चुनौती और स्पिनरों के लिए अनुकूल परिस्थितियाँ हैं। बल्ले से जमने के बाद खिलाड़ी खुलकर स्ट्रोक खेल सकते हैं, लेकिन इस पिच पर धैर्य रखना अहम है। आउटफील्ड तेज है, लेकिन बड़ा मैदान स्पिनरों के खिलाफ बाउंड्री मारना कठिन बना सकता है। कप्तानों के लिए टॉस महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

यह भी पढ़ें -  भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज

मौसम का हाल:
दुबई में इस समय मौसम गर्म है, तापमान मैच के दौरान 30.5 से 34.8 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है, और ह्यूमिडिटी 61-62 प्रतिशत तक रहेगी। खिलाड़ियों की फिटनेस और धैर्य यहां निर्णायक भूमिका निभाएगा। हालांकि बारिश का कोई खतरा नहीं है, जिससे दर्शकों को पूरा क्रिकेट एक्शन देखने को मिलेगा।

मुकाबला कहां होगा?
भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें -  एफआईएच पुरुष जूनियर हॉकी विश्व कप- सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को जर्मनी से मिली करारी हार

मुकाबला कितने बजे शुरू होगा?
यह बहुप्रतीक्षित मैच भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे से शुरू होगा। टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले यानी शाम 7:30 बजे किया जाएगा।

 मैच कहां देखें?
एशिया कप 2025 के इस रोमांचक मुकाबले का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं, दर्शक मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर देख सकते हैं।

Ad Ad
Continue Reading

More in खेल

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305