Connect with us

IND W vs SL W- दूसरे टी20 मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हराया

खेल

IND W vs SL W- दूसरे टी20 मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हराया

भारत ने सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे टी20 मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को सात विकेट से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की मजबूत बढ़त बना ली है। पहले गेंदबाजों ने अनुशासित प्रदर्शन कर श्रीलंका को 128 रन पर समेटा, फिर शेफाली वर्मा की आक्रामक नाबाद पारी की बदौलत टीम इंडिया ने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शुरुआत से ही दबाव बना दिया। क्रांति गौड़ ने पहले ओवर में ही विष्मी गुणारत्ने को आउट कर श्रीलंका को शुरुआती झटका दिया। इसके बाद स्नेह राणा ने कप्तान चामरी अट्टापट्टू को पवेलियन भेजकर भारत को दूसरी बड़ी सफलता दिलाई। हालांकि, हसिनी परेरा और हर्षिता समरविक्रमा ने तीसरे विकेट के लिए अहम साझेदारी कर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन श्री चरणी ने हसिनी को आउट कर इस जोड़ी को तोड़ दिया। हर्षिता ने संघर्षपूर्ण 33 रन बनाए, लेकिन उन्हें भी रन आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। श्रीलंका की टीम आखिरी ओवर में तीन विकेट गंवाते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 128 रन ही बना सकी।

यह भी पढ़ें -  अंडर-19 एशिया कप फाइनल में भारत की करारी हार, पाकिस्तान ने 191 रनों से हराया

भारत की ओर से गेंदबाजी में वैष्णवी शर्मा और श्री चरणी ने दो-दो विकेट झटके, जबकि क्रांति गौड़ और स्नेह राणा को एक-एक सफलता मिली। वैष्णवी शर्मा ने अपने टी20 करियर का पहला विकेट हासिल कर खास उपलब्धि भी दर्ज की।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने तेज शुरुआत दिलाई, हालांकि मंधाना जल्दी आउट हो गईं। इसके बाद शेफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए मैच को पूरी तरह भारत के पक्ष में मोड़ दिया। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए तेज साझेदारी हुई, जिससे रन गति काफी तेज रही। जेमिमा के आउट होने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर भी ज्यादा देर टिक नहीं सकीं, लेकिन शेफाली ने एक छोर संभाले रखा।

यह भी पढ़ें -  भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज

शेफाली वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों पर 11 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 69 रन बनाए। अंत में ऋचा घोष ने उनका साथ दिया और भारत ने 11.5 ओवर में ही तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

इस मुकाबले में भारत ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया था। दीप्ति शर्मा की तबीयत खराब होने के कारण उनकी जगह स्नेह राणा को मौका दिया गया, जिन्होंने गेंदबाजी में प्रभावशाली प्रदर्शन किया। वहीं श्रीलंका की टीम ने अपनी एकादश में कोई बदलाव नहीं किया।

Continue Reading

More in खेल

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305