उत्तराखंड
उत्तराखंड में इस गांव की अनोखी पहल, महिलाओं ने की शराब बंदी; लगाया शराब न पी कर आने का बोर्ड
चमोली जिले के गैरसैंण प्रखंड के पज्याणा गांव में महिला मंगल दल ने पूर्ण शराब बंदी के निर्णय के बाद गांव की प्रवेश सीमा पर चेतावनी बोर्ड लगा दिये हैं। इस गांव में कुछ दिनों पूर्व महिलाओं ने गांव में पूर्ण शराब बंदी का प्रस्ताव पारित करते हुए स्थानीय गैरसैंण थाना पुलिस को भी सूचना दी है। साथ ही इस इस कार्य में पुलिस से सहयोग की अपील भी है। महिला मंगल दल संरक्षक अंजना रावत ने बताया कि आज शराब के कारण परिवार बर्बाद हो रहे हैं। इसका खामियाजा महिलाओं को भुगतना पड़ता है।
इसलिए महिलाओं ने सर्वसम्मति से निर्णय लेने के बाद पज्याणाखाल, टैक्सी स्टैंड और ज्वालासैंण में चेतावनी नोटिस बोर्ड लगाये गए हैं। जिसमें गांव में शराब परोसने और पीने पर जुर्माना लगाने की चेतावनी दी गई है। दल की अध्यक्ष माधवी ने बताया कि गांव में सामाजिक कार्यों के दौरान महिलाओं की इस पर नजर बनी रहेगी। नोटिस बोर्ड लगाने वालों में कोषाध्यक्ष रामेश्वरी देवी, पूर्व अध्यक्ष महेशी देवी, सावित्री देवी, प्रधान विजय सिंह, सरपंच प्रेम सिंह, पूर्व सरपंच विजय सिंह, मदन मोहन जुयाल, अनीता देवी, क्षेपंस हरेन्द्र सिंह, रुकमणी देवी, शशि कला देवी, मेहरवान, बिंदी शामिल रहीं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com