उत्तराखंड
उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी, इन दो जिलों में बहुत भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी, देखिए
उत्तराखंड में देर शाम मौसम का मिजाज बदला और पहाड़ से मैदान तक कई जगहों पर बारिश शुरू हो गई। मसूरी, यमुनोत्र और देहरादून में देर रात को तेज बारिश होने से गर्मी से राहत मिली। वहीं, अगले 24 घंटे के दौरान देहरादून और उत्तरकाशी में बहुत भारी बारिश की संभावना है। ऐसे में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, इन दोनों जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश के अलावा कुछ इलाकों में तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। ऐसे में सरकार, शासन, जिला प्रशासन के साथ ही आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों को 24 घंटे सतर्क रहने की जरूरत है।
प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में मलबा आने से 11 स्टेट हाईवे समेत कुल 121 सड़कें बंद हैं। इनमें 57 सड़कें लोनिवि और 64 सड़कें पीएमजीएसवाई की हैं। लोक निर्माण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को लोनिवि की कुल 34 सड़कें बंद हुईं हैं, जबकि 42 एक दिन पहले से बंद थीं। कुल 76 बंद सड़कों में से 19 को बुधवार को खोल दिया गया है। इसके अलावा 64 सड़कें अब भी बंद हैं, इनमें 11 राज्य मार्ग, दो मुख्य जिला मार्ग, चार अन्य जिला मार्ग एवं 40 ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध हैं।
इसके अलावा पीएमजीएसवाई की बुधवार को 13 सड़कें बंद हुईं है, जबकि 77 सड़कें एक दिन पहले से ही बंद थीं। कुल 90 में 26 सड़कों को बुधवार को खोल दिया गया है, शेष 64 सड़कों को खोलने का काम जारी है। बुधवार को स्टेट हाईवे पर 19 मशीनें, मुख्य जिला मार्गों पर नौ, अन्य मार्गों पर 13 और ग्रामीण मार्गों पर 64 मशीनें, पीएमजीएसवाई की सड़कों पर 55 जेसीबी मशीनों को लगाया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com