Connect with us

उत्तराखंड में जनता को लगा महंगी बिजली का झटका, उपभोक्ताओं पर बढ़ेगा बोझ, इस दिन से लागू होंगी बढ़ी दरें

उत्तराखंड

उत्तराखंड में जनता को लगा महंगी बिजली का झटका, उपभोक्ताओं पर बढ़ेगा बोझ, इस दिन से लागू होंगी बढ़ी दरें

बिजली उपभोक्ताओं पर बिल में सरचार्ज का भार बढ़ गया है। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने ऊर्जा निगम के साढ़े 12 प्रतिशत सरचार्ज वृद्धि के प्रस्ताव को संशोधित कर करीब साढ़े तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी की मंजूरी दी है। जिससे पांच पैसे से 86 पैसे प्रति किलोवाट तक की वृद्धि हो गई है। उत्तराखंड में गर्मियों में बिजली संकट के दौरान राष्ट्रीय एक्सचेंज से महंगी खरीद का हवाला देते हुए ऊर्जा निगम ने इस वित्तीय वर्ष में विद्युत सरचार्ज बढ़ाने की मांग की थी। हालांकि, आयोग ने निगम को वांछित राहत नहीं दी है।

यह भी पढ़ें -  हरिद्वार DM ने सीएचसी का किया औचक निरीक्षण, सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के दिए निर्देश

महंगी दरों पर बिजली खरीद कर रहा था निगम: ग्रीष्मकाल में अचानक बढ़ी विद्युत मांग और देश में कोयला व गैस संकट के चलते उत्तराखंड में भी लगातार बिजली की कमी बनी रही। ऐसे में मार्च से ही ऊर्जा निगम राष्ट्रीय एक्सचेंज से महंगी दरों पर बिजली खरीद कर रहा था। बिजली संकट के चलते राष्ट्रीय बाजार में दरें डेढ़ से दो गुना अधिक पहुंच गईं।

यह भी पढ़ें -  CM धामी ने ली यूआईआईडीबी की बैठक, वेडिंग डेस्टिनेशन विकसित करने के लिए तैयार होगी पॉलिसी

आयोग ने साढ़े तीन प्रतिशत वृद्धि का किया अनुमोदनइधर, उत्तराखंड में विद्युत मांग भी रिकार्ड स्तर पर रही। जिसके चलते ऊर्जा निगम को प्रत्येक माह करीब 120 करोड़ रुपये की बिजली खरीद करनी पड़ी। इस वित्तीय वर्ष में ऊर्जा निगम ने करीब 1000 करोड़ की अतिरिक्त बिजली खरीद का आकलन किया है। इसकी भरपाई के लिए निगम की ओर से सरचार्ज में साढ़े 12 प्रतिशत वृद्धि का प्रस्ताव नियामक आयोग को भेजा गया था। जिस पर आयोग ने साढ़े तीन प्रतिशत वृद्धि का अनुमोदन किया है।

यह भी पढ़ें -  निकाय चुनाव में जीत को लेकर सीएम धामी ने सांसदों संग बनाई रणनीति, BJP का बना यह प्लान

घरेलू उपभोक्ता

  • 100 यूनिट तक, पांच पैसे प्रति किलोवाट आवर
  • 101-200 यूनिट, 20 पैसे प्रति किलोवाट आवर
  • 201-400 यूनिट, 30 पैसे प्रति किलोवाट आवर
  • 400 यूनिट से अधिक, 45 पैसे प्रति किलोवाट आवर

अघरेलू उपभोक्ता

  • 25 किलोवाट तक, 62 पैसे प्रति किलोवाट आवर
  • सरकारी संस्थान, 79 पैसे प्रति किलोवाट आवर
  • एलटी इंडस्ट्री, 62 पैसे प्रति किलोवाट आवर
  • एचटी इंडस्ट्री, 62 पैसे प्रति किलोवाट आवर
  • मिश्रित लोड, 73 पैसे प्रति किलोवाट आवर
Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305