Connect with us

उत्तराखंड में एक अप्रैल से महंगी बिजली का लग सकता है ‘करंट’, बढ़ेंगे दाम

उत्तराखंड

उत्तराखंड में एक अप्रैल से महंगी बिजली का लग सकता है ‘करंट’, बढ़ेंगे दाम

उत्तराखंड में एक अप्रैल से बिजली दरों में 12 फीसदी तक बढ़ोतरी हो सकती है। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने इस पर मुहर लगा दी है। आयोग 23 मार्च को बढ़ी हुई दरें जारी कर देगा। इस बढ़ोतरी से प्रदेश के 27 लाख 50 हजार 872 उपभोक्ता प्रभावित होंगे।

इस साल यूपीसीएल ने नियामक आयोग के सामने बिजली दरों में 16.96 प्रतिशत, यूजेवीएनएल ने करीब 2.43 प्रतिशत, और पिटकुल ने 9.27 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव नियामक आयोग के समक्ष रखा था। आयोग ने इन सभी प्रस्तावों पर प्रदेशभर में जनसुनवाई कर हितधारकों और तीनों ऊर्जा निगमों की बातें सुनीं। अब आयोग ने बोर्ड की बैठक कर सभी के प्रस्तावों पर मंथन किया है। सूत्रों के मुताबिक, नियामक आयोग ने यूपीसीएल के टैरिफ में करीब 12 फीसदी बढ़ोतरी का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में दूर होगी शिक्षकों की कमी, जल्द एक हजार नए अतिथि शिक्षकों की होगी नियुक्ति

हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। खास बात ये है कि इस बार नियामक आयोग 23 मार्च को ही नई दरें जारी करने जा रहा है। यह दरें प्रदेश में एक अप्रैल से लागू हो जाएंगी। इसी प्रकार, यूजेवीएनएल और पिटकुल के प्रस्तावों के सापेक्ष भी नियामक आयोग कुछ बढ़ोतरी कर सकता है।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बाबा केदारनाथ के दर्शन, पुनर्निर्माण कार्यों का लिया जायजा

किस श्रेणी के कितने उपभोक्ता होंगे प्रभावित

श्रेणी- उपभोक्ता

  1. बीपीएल- 4,30,201
  2. घरेलू- 19,64,440
  3. व्यावसायिक- 2,89,867
  4. एलटी इंडस्ट्री- 14,071
  5. एचटी इंडस्ट्री- 2,402
  6. प्राइवेट ट्यूबवेल- 42,718
  7. मिक्स लोड- 81
  8. अन्य राज्य- 04
  9. इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन- 03
  10. स्ट्रीट लाइट- 2963
  11. राजकीय सिंचाई- 1924
  12. वाटर वर्क्स- 2196
  13. रेलवे ट्रैक्शन- 02
  14. कुल- 27,50,872
Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305