Connect with us

उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक और पिकअप की हुई टक्कर, दो की मौत दो घायल

Udham Singh Nagar Road Accident

उत्तराखंड

उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक और पिकअप की हुई टक्कर, दो की मौत दो घायल

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों का सिलसिला जारी है. आज सुबह दर्दनाक हादसे में उधम सिंह नगर (Udham Singh Nagar) के गदरपुर में डंपर की टक्कर से पिकअप सवार दो लोगों की मौत हो गई. जबकि 2 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. वहीं हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें -  देहरादून में युवा आपदा मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न, 50 एनसीसी कैडेट बने फर्स्ट रिस्पांडर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुबह तड़के करीब चार बजे उसका ड्राइवर सरनाम पिकअप लेकर रुद्रपुर से गदरपुर की ओर जा रहा था. ग्राम सूरजपुर से कुछ आगे जाने पर एक्सिस बैंक के सामने पीछे से आ रहे डंपर ने पिकअप को टक्कर मार दी. पिकअप उछलकर सड़क किनारे पलट गई. हादसे में वाहन सवार दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि दो लोग गम्भीर घायल हो गए हैं.

यह भी पढ़ें -  श्रीनगर के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत

मृतकों की पहचान ग्राम मनेरा भोजीपुरा निवासी लाल सिंह (26) , रमेश कुमार (26) पुत्र रामपाल के रूप में हुई है. वहीं घायलों की पहचान पिकअप चालक सरनाम सिंह, दिगंबर के रूप में हुई हैं. हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि डंपर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है. बरेली जिले के भोजीपुरा के ग्राम मनेरा निवासी टीटू यादव ने पुलिस को तहरीर दी है. उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305