उत्तराखंड
उत्तराखंड के इन आठ जिलों में भारी बारिश का अंदेशा, आज विदा हो जाएगा मॉनसून
उत्तराखंड में तीन जिलों से मानसून जा चुका है जबकि सोमवार को पूरे प्रदेश से मानसून विदा होने के आसार हैं। सोमवार को आंशिक बादलों के बीच धूप खिले रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड से मानसून की विदाई शुरू हो गई है। देहरादून समेत तीन जिलों से मानसून जा चुका है। हालांकि प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बौछारें पड़ने की आशंका बनी हुई है। पर्वतीय क्षेत्रों में बूंदाबांदी हो सकती है। उत्तराखंड के ज्यादा क्षेत्र में मौसम शुष्क बना हुआ है। दिन के समय तेज धूप निकल रही है, जिससे खासी गर्मी का एहसास हो रहा है। गर्मी की वजह से लोगों का बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है।
वहीं पर चढ़ने के साथी डेंगू के बढ़ने की भी आशंका है क्योंकि यह मौसम डेंगू के मच्छरों के लिए मुफीद माना जा रहा है। तापमान बढ़ने से डेंगू के मच्छर भी पनपते हैं। प्रदेश के कुछ हिस्सों में आंशिक बादल मंडरा रहे हैं जिससे कि कुछ देर के लिए धूप से राहत मिल रही है। रविवार को देहरादून समेत आसपास के क्षेत्र में सुबह से ही आंशिक बादलों के साथ धूप की आंख मिचौली चलती रही जबकि पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निर्देशक विक्रम सिंह के अनुसार फिलहाल प्रदेश में मौसम शुष्क बना रह सकता है। पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बौछारों के आसार हैं। आज उत्तराखंड से मानसून की विदाई हो सकती है। विदित होगी उत्तराखंड में सितंबर का महीना सुख बढ़ा रहा। पूरे मानसून सीजन में इस बार सामान्य से तीन फ़ीसदी ज़्यादा ही बारिश हुई है। 1 जून से 30 सितंबर तक सामान्य 1162.7 एमएम के सापेक्ष तीन फ़ीसदी ज्यादा 1203.3 एमएम बारिश हुई। जो सामान्य श्रेणी में आता है। जून से सितंबर माह में 8 साल बाद सबसे कम बारिश दर्ज की गई।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com