उत्तराखंड
उत्तराखंड कांग्रेस में बवाल, क्या धारचूला विधायक हरीश धामी भाजपा में हो सकते हैं शामिल
उत्तराखंड कांग्रेस में बवाल, क्या धारचूला विधायक हरीश धामी भाजपा में हो सकते हैं शामिलप्रदेश अध्यक्ष व नेताप्रतिपक्ष चुने जाने के बाद उत्तराखंड कांग्रेस में एक बार फिर से बगावत का दौर शुरू हो गया है। सोमवार को अल्मोड़ा से मदन सिंह बिष्ट ने कांग्रेस हाईकमान पर हमला बोला था तो आज धारचूला विधायक ने उपेक्षा का आरोप लगाया है।
धारचूला के विधायक हरीश धामी के भाजपा में जाना लगभग तय माना जा रहा है। धारचूला, गोरीछाल व अन्य ब्लाक अध्यक्षों सहित सभी ने कांग्रेस की प्राथमिकता सदस्यता और पदों से त्यागपत्र दे दिए हैं। विधायक धामी देहरादून को निकल चुके हैं। क्षेत्र में कांग्रेस छोडऩे वालों का सिलसिला जारी है।
विधायक धामी से भाजपा में शामिल होने की बात पूछी गई तो तो उन्होंने स्पष्ट तो कुछ नहीं कहा। पर यह कहते हुए संकेत दिया कि उनको जिताने वाली जनता और पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं चाहेंगे वही वह करेंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com
