उत्तराखंड
उत्तराखंड से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस किसको देगी टिकट, दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी में किया गया मंथन
प्रदेश प्रभारी शैलजा कुमारी के साथ चुनाव व बूथ प्रबंधन की रणनीति पर चर्चा की गई। दो मार्च को दोबारा से स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस जल्द ही पांचों सीटों पर प्रत्याशी घोषित करेगी। बृहस्पतिवार को केंद्रीय स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भगत चरण दास की अगुवाई में प्रत्याशियों को लेकर बैठक हुई, जिसमें प्रत्याशियों को लेकर मंथन किया गया।दो मार्च को दोबारा से स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। वहीं, प्रदेश प्रभारी शैलजा कुमारी के साथ चुनाव व बूथ प्रबंधन की रणनीति पर चर्चा की गई। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा मौजूद रहे। लगभग डेढ़ घंटे चली बैठक में पांचों लोकसभा सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों को लेकर चर्चा की गई।
तय किया कि चुनाव में दमदार प्रत्याशी को मैदान में उतारा जाएगा। प्रत्याशियों को लेकर स्क्रीनिंग कमेटी ने पांचों सीटों में सर्वे किया है। बता दें कि पांचों सीटों पर 40 लोगों ने दावेदारी की है। हालांकि, कई बड़े नेता चुनाव लड़ने से इन्कार कर चुके हैं। उधर, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी शैलजा कुमारी के साथ तीन घंटे तक बैठक हुई, जिसमें चुनाव और बूथ प्रबंधन की रणनीति चर्चा हुई। प्रभारी ने प्रदेश अध्यक्ष माहरा से चुनाव की तैयारियों को लेकर फीडबैक लिया। साथ चुनाव में उठाए जाने वाले उत्तराखंड से संबंधित मुद्दों, प्रचार अभियान को लेकर विस्तार से चर्चा की। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा, जल्द ही पांचों सीटों पर पार्टी हाईकमान प्रत्याशी घोषित करेगी। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में प्रत्याशियों को लेकर चर्चा हुई। दो मार्च को दोबारा से स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com